बिलासपुर में सत्या पावर समेत रेलवे ठेकेदार के ठिकानों पर आयकर की दबिश, टैक्स चोरी करने के आरोप में पहुंची टीम

author-image
The Sootr CG
एडिट
New Update
बिलासपुर में सत्या पावर समेत रेलवे ठेकेदार के ठिकानों पर आयकर की दबिश, टैक्स चोरी करने के आरोप में पहुंची टीम

BILASPUR. छत्तीसगढ़ में एक बार फिर केंद्रीय आयकर विभाग की टीम ने एंट्री मारी है। आयकर की इस टीम ने मंगलवार (18 जुलाई) तड़के बिलासपुर में इस्पात कारोबारी के ठिकानों पर दबिश दी है। बताया जा रहा है कि 20-25 गाड़ियों में सवार होकर पहुंची टीम फैक्ट्री, ऑफिस सहित अन्य जगहों पर जांच कर रही है। यह कार्रवाई इनकम टैक्स चोरी करने के आरोप पर चल रही है।



जानकारी के अनुसार आईटी टीमों ने बिलासपुर के हंसा विहार स्थित सत्या पॉवर उद्योगपतियों के ठिकाने के अलावा टिकरापारा में धावा बोला है। आयकर की टीम ने टिकरापारा स्थित रेलवे के बड़े ठेकेदार के घर का दरवाजा सुबह खटखटाया और दरवाजा खुलते ही आधा दर्जन से अधिक अफसर घर के अंदर गए और छानबीन शुरू कर दिया। जानकारी देते चलें कि रेलवे ठेकेदार सुशील झांझरिया रेलवे के बहुत बड़े ठेकेदार है। निवास पर ही उनका कार्यालय भी है। 



रेलवे ठेकेदारों और बिजनेसमैन के यहां आईटी रेड



वहीं केंद्रीय आयकर की टीम की एक ब्रांच ने एक साथ हंसा विहार स्थित उद्योगपति राम अवतार अग्रवाल, बजरंग अग्रवाल और पवन अग्रवाल के निवास, कार्यालय और रतनपुर मार्ग स्थित सत्या पावर फैक्ट्री में दबिश दी है। यहां सुबह से ही दस्तावेजों की जांच की जा रही है। दूसरी ओर, टीम टिकरापारा स्थित रेलवे ठेकेदार के घर को भी निशाना बनाया है। रेलवे ठेकेदार सुशील झांझरिया पर आय से अधिक सम्पत्ति, मनी लॉन्ड्रिंग समेत टैक्स चोरी का आरोप है। सुशील झांझरिया की गिनती देश के नामचीन रेलवे ठेकेदारों में होती है। जब टीम ने हंसाविहार स्थित उद्योगपतियों के ठिकानों पर धावा बोला। ठीक उसी समय आधा दर्जन से अधिक टीम के कर्मचारियों ने झांझरियों को भी निशाने पर लिया, यहां भी दस्तावेजों की जांच चल रही है।



ये भी पढ़ें...



छत्तीसगढ़ में अवैध शराब बेचने का मामला: आज तक आबकारी अधिकारियों पर कार्रवाई नहीं! 10 जुलाई को नोटिस का जवाब दिया गया



20-25 गाड़ियों में पहुंचे आयकर अफसर



आयकर विभाग की टीम में 15 से 20 सदस्य शामिल हैं, जो 20 से अधिक गाड़ियों में पहुंचे हैं। कारोबारी के बंगले के सामने सेंट्रल रिजर्व फोर्स के जवान तैनात है, जो किसी को भी घर से बाहर नहीं निकलने दे रहे हैं। टीम के सदस्य एक साथ घर, कार्यालय और फैक्ट्री में पहुंचे हैं और दस्तावेज खंगाल रहे हैं। हालांकि, जांच पूरी होने के बाद ही पता चलेगा कि कहां क्या मिला है।


Chhattisgarh News छत्तीसगढ़ न्यूज IT raids in Chhattisgarh IT raids at steel trader's place in Bilaspur raids at Satya Power businessman's location IT raid in Tikrapara too छत्तीसगढ़ में आईटी छापे बिलासपुर में इस्पात कारोबारी के यहां आईटी छापे सत्या पॉवर कारोबारी के ठिकाने पर छापे टिकरापारा में भी आईटी रेड