New Update
/sootr/media/post_banners/68bda7584680571891cb50584e88410296a73956707dc21cfc848d5e8ed6a4a2.jpg)
Raipur. भूपेश सरकार में बेहद प्रभावशाली मंत्री, सीतापुर से पूर्व विधायक अमरजीत भगत के निवास आयकर टीम पहुंची है। आयकर विभाग के अधिकारी के साथ सुरक्षा कर्मी भी बड़ी संख्या में मौजूद हैं। बताया जा रहा है कि सुबह 6 बजे से आईटी के यह छापामार कार्रवाई जारी है। इसी के रायपुर, दुर्ग भिलाई, राजनांदगांव समेत कोरबा में बिल्डर और कारोबारियो के यहां आईटी की दबिश दी है।
पप्पू बंसल के घर पर भी ED की रेड
पूर्व मंत्री अमरजीत भगत और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के सबसे खास लोगों में से एक लक्ष्मीनारायण बंसल उर्फ पप्पू बंसल के घर पर भी रेड मारी गई है। लगभग 15 अधिकारी सुबह 7 बजे अमरजीत के निवास पहुंचे। जहां दो टीमें दस्तावेज खंगाल रही है। अंबिकापुर स्थित केना बांध इलाके स्थित और रायपुर विधायक कालोनी स्थित पूर्वमंत्री अमरजीत भगत के घर पर आईटी की दबिश दी गई है।