Jabalpur. पश्चिम मध्य रेलवे ने जबलपुर से भोपाल और इंदौर के बीच चलाई जाने वाली वंदेभारत एक्सप्रेस ट्रेन का शेड्यूल जारी कर दिया है, लेकिन इसका शेड्यूल जारी होते ही यात्री इस पर सवाल उठाने लगे हैं। दरअसल वंदेभारत एक्सप्रेस ट्रेनें 130 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से चलाए जाने का दावा किया जाता है। जबलपुर से भोपाल के बीच की दूरी महज 337 किलोमीटर है, ऐसे में इस रफ्तार से तो ज्यादा से ज्यादा ढाई घंटे में ट्रेन को अपने गंतव्य तक पहुंच जाना चाहिए। लेकिन रेलवे द्वारा जारी किए गए शेड्यूल के मुताबिक वंदे भारत ट्रेन जबलपुर से भोपाल तक का सफर करीब साढ़े 4 घंटे में पूरा करेगी। ऐसे में यह सवाल उठने लगे हैं कि जब यात्रा में सामान्य ट्रेनों जितना समय ही लगना है, तो फिर यात्री तिगुना किराया देकर क्यों सफर करेंगे। वहीं अंदेशा यह भी जताया जा रहा है कि जिस तरह जबलपुर से भोपाल के बीच चलाई गई विस्टाडोम ट्रेन की तरह यात्रियों के अभाव में वंदेभारत ट्रेन को भी बंद ना कर दिया जाए।
यह है वंदेभारत का शेड्यूल
रेलवे से जारी वंदेभारत एक्सप्रेस के शेड्यूल के मुताबिक वंदेभारत इंदौर से सुबह 5.50 बजे रवाना होगी जो सुबह 9.10 बजे भोपाल पहुंचेगी। सुबह 9.25 पर यह भोपाल से रवाना होकर दोपहर 2 बजे जबलपुर पहुंच जाएगी। इसी तरह जबलपुर से वंदेभारत दोपहर 2.30 बजे रवाना होगी और रात 7.10 बजे भोपाल पहुंचेगी। फिर भोपाल से रात 7.30 बजे रवाना होकर 10.45 बजे इंदौर पहुंच जाएगी।
- यह भी पढ़ें
इंदौर से भोपाल में भी लगेगा ज्यादा समय
शेड्यूल के मुताबिक इंदौर से भोपाल वाया उज्जैन की दूरी 248 किमी है। जिसे वंदेभारत ट्रेन 3 घंटे 20 मिनट में पूरा करेगी। ऐसे में शेड्यूल को देखकर अंदाजा यही लगाया जा रहा है वंदेभारत इस ट्रेक पर महज 75 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से ही दौड़ेगी। करीब इतना ही समय जबलपुर से भोपाल पहुंचाने में जनशताब्दी एक्सप्रेस लेती है। जिस कारण अंदेशा जताया जा रहा है कि रेल में सफर करने वाले यात्री केवल वंदेभारत ट्रेन के नाम पर बेवजह अपनी जेब ढीली करने से बच सकते हैं और इस वंदेभारत ट्रेन को यात्रियों का टोटा न देखना पड़े।
विस्टाडोम को भी नहीं मिले थे यात्री
पश्चिम मध्य रेलवे ने पर्यटन को बढ़ावा देने की दृष्टि से पिछले साल भोपाल से जबलपुर के बीच विस्टा डोम कोच भी लगवाया था, लेकिन यात्रियों में इसके ज्यादा किराए के चलते कोई रुझान देखने को नहीं मिला। जिसके बाद विस्टा डोम के कोच को अलग कर दिया गया।
इस वजह से नहीं पकड़ेगी रफ्तार
रेलवे सूत्रों की मानें तो जबलपुर से भोपाल के बीच ट्रैक में सतपुड़ा पर्वत श्रृंखला होने की वजह से ट्रैक काफी ऑड ईवन है, जिस कारण यहां ज्यादा तेज रफ्तार ट्रेन संचालित नहीं की जा सकतीं। यही कारण है कि अन्य रूटों पर जो वंदेभारत आसानी से 130 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से दौड़ाई जा रही है, इस ट्रेक पर 75 से 80 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से ही दौड़ाई जाएगी। हालांकि वंदेभारत के किराए में कोई कमी नहीं रखी गई है।