नितिन मिश्रा, JAGDALPUR. जगदलपुर में स्थित नगरनार स्टील प्लांट में भारत का दूसरा सबसे बड़ा ब्लास्ट फर्नेस प्रज्वलित किया गया है इसका नाम मां दंतेश्वरी के नाम पर रखा गया है स्टील प्लांट की इस ब्लास्ट फर्नेस की मात्रा 4506 मी. टन है। जो प्रतिदिन 9500 टन हॉट मेटल का उत्पादन करने की क्षमता रखती है। इस भट्टी की डिजाइन नीदरलैंड की डेनिएली कोरस बीवी ने किया है। इसके निर्माण का ब्यौरा टाटा प्रोजेक्ट लिमिटेड ने उठाया था।
भारत की दूसरा सबसे बड़ा ब्लास्ट फर्नेस
जगदलपुर जिले के नगरनार स्टील प्लांट में भारत के दूसरे सबसे बड़े ब्लास्ट फर्नेस को प्रज्वलित किया गया है। इस धमन भट्टी का नाम मां दंतेश्वरी के नाम पर रखा गया है। नगरनार स्टील प्लांट फर्नेस से उत्पादित गर्म धातु को स्टील मेल्टिंग से संसाधित किया जाता है। जिसके बाद हॉट रोल्ड कॉइल्स का उत्पादन करने के लिए थिन स्लैब कास्टर और हॉट ट्रिप मिल में डाला जाता है। नगरनार स्टील प्लांट की इस ब्लास्ट फर्नेस की मात्रा 4506 मीटर है जो प्रतिदिन 9560 टन हॉट मेटल का उत्पादन करने की क्षमता रखती है। इस फ्यूचरिस्टिक टेक्नोलॉजी से लैस इस भट्टी की डिजाइन नीदरलैंड की डेनिएली कोरस बीवी ने की है। इसके निर्माण का पूरा ब्यौरा टाटा प्रोजेक्ट लिमिटेड ने उठाया था। इसे पूरा करने में मेकॉन लिमिटेड ने सलाहकार के रूप में योगदान दिया है।
भिलाई जैसा हो जाएगा जगदलपुर
कमांडर अमिताभ मुखर्जी ने बताया कि नगरनार स्टील प्लांट का कमीशनिंग के लिए तैयार है। जल्दी उत्पादन शुरू होगा। अधिकारी कर्मचारी प्लांट को कमीशनिंग करने की पूरी तैयारी में जुटे हुए हैं। स्टील प्लांट में उत्पादन प्रारंभ होने से जगदलपुर भिलाई जैसा हो जाएगा।