Bastar। सीएम भूपेश बघेल ने बस्तर में कार्यकर्ताओं से संवाद करते हुए आग्रह किया है कि, किसी भी स्थिति में अपने ही साथी की आलोचना चौक चौराहों या मीडिया में ना करें।सीएम भूपेश ने कार्यकर्ताओं से कहा है कि, सरकार ने हर क्षेत्र में बेहतर काम किया है। मुख्यमंत्री बघेल ने बूथ कार्यकर्ता को सबसे बड़ा नेता बताते हुए कहा कि, ये लड़ाई यदि आप अपने कंधों पर ले लेंगे तो कोई भी ताक़त हमें हरा नहीं सकती।
बीजेपी से गाय छिना और राम भी
कार्यकर्ताओं से बात करते हुए सीएम भूपेश बघेल ने बीजेपी के कोर इशु राम गाय का ज़िक्र किया और बताया कि, यह मुद्दे उनसे छिन लिए गए हैं। सीएम भूपेश ने कर्नाटक नतीजे को बजरंग बली की गदा प्रहार निरूपित करते हुए कहा
“ये ( बीजेपी ) केवल बोलते हैं। राम वन गमन पथ हमने बनाया, गाय को सम्मान हमने दिया।इनसे ( बीजेपी ) राम भी छिन लिया गया,गाय भी छिन लिया, बजरंग बली की गदा कर्नाटक में पड़ी है।”
विधायक नहीं जीतेगा तो सरकार कैसे बनेगी
सीएम भूपेश बघेल ने सवालिया अंदाज में गंभीर नसीहत कार्यकर्ताओं को दी है। उन्होंने कहा कि, बीजेपी की चालों में ना फंसे। सीएम भूपेश ने कहा
“ये लोग अब बोलते हैं सरकार को कांग्रेस की बनेगी लेकिन ये जो विधायक है न, वो नहीं जीतेगा। विधायक नहीं जीतेगा तो सरकार कैसे बनेगी,विधायक जीत रहा है तो अब बोल रहे हैं कि विधायक तो ठीक है,साथ वाले गड़बड़ हैं।ये भारतीय जनता पार्टी की चाल है, हमको इस चक्कर में नहीं पड़ना है।”
चौक चौराहों मीडिया में साथियों के खिलाफ एक शब्द नहीं बोलें
मुख्यमंत्री भूपेश ने आग्रह और हिदायत भरे शब्दों में कार्यकर्ताओं से कहा है कि, साथियों की आलोचना या कोई शिकवा शिकायत हो तो बंद कमरे में कर लें लेकिन चौक चौराहों पर एक शब्द तक ना बोलें। सीएम बघेल ने कहा
“संकल्प लो, अपने साथियों की आलोचना नहीं करेंगे। कोई शिकवा है कोई झगड़ा है तो बंद कमरे के भीतर बात करें। चौक चौराहों पर, मीडिया में एक शब्द अपने साथी के खिलाफ नहीं बोलना है। व्हाट्सएप यूनिवर्सिटी में भी मेहरबानी करें कुछ नही लिखें। बीजेपी के खिलाफ बोलना है और पूरी ताक़त से बोलना है।”
कैंडिडेट कोई हो सरकार बनाना है
सीएम भूपेश ने कार्यकर्ताओं को यह विश्वास दिलाया कि, प्रत्याशी का चयन आपसे पूछ कर ही होगा। सीएम भूपेश ने इसके साथ ही यह कहा
“कैंडिडेट कोई भी हो, सरकार अच्छा काम कर रही है न, तो सरकार बनाना है हमको। कैंडिडेट कौन होगा इसकी चिंता मत करो। पार्टी हाईकमान जिसको भी टिकट दे, हम लोगों को निष्ठापूर्वक काम करना है, क्योंकि कांग्रेस की सरकार होगी तो किसान गरीब मज़दूर गाँव शहर के विकास के काम होंगे, सरकार रहेगी तब को काम होगा।”
जब कार्यकर्ताओं ने पूरा किया नारा
कार्यकर्ताओं से संवाद के अंतिम दौर मे सीएम भूपेश ने कार्यकर्ताओं से कहा कि, बूथ का कार्यकर्ता ही सबसे बड़ा नेता है।उन्होंने कहा कि, जीतोगे तो मिठाई बंटेगी और हारोगे तो घर के सामने नारा लगेगा। सीएम भूपेश ने इसी के साथ एक नारा लगाया जिसे पूरा कार्यकर्ताओं ने किया। सीएम भूपेश ने कहा
“हम लोग तो अंग्रेज को भगाए थे, हमारे ही पूर्वज ( कांग्रेसी ) थे जो भगाए थे। पहले लड़े थे गोरों से अब लड़ेंगे …”
यह नारा कार्यकर्ताओं ने पूरे ज़ोर की आवाज़ के साथ पूरा किया। कार्यकर्ताओं ने कहा
“अब लड़ेंगे चोरों से”