जगदलपुर में गिरिराज के तेवर- मनरेगा में भारी गड़बड़ी, नरवा गुरुआ बाड़ी कैसे बना लिए, जांच होगी, गोडसे पर कहा- भारत मां का सपूत था

author-image
Pratibha Rana
एडिट
New Update
जगदलपुर में गिरिराज के तेवर- मनरेगा में भारी गड़बड़ी, नरवा गुरुआ बाड़ी कैसे बना लिए, जांच होगी, गोडसे पर कहा- भारत मां का सपूत था

याज्ञवल्क्य मिश्रा, JAGDALPUR. केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि छत्तीसगढ़ में हमने मनरेगा में 25 हजार करोड़ दिए, लेकिन इसमें भारी गड़बड़ी की गई है। नरवा गुरुआ बाड़ी योजना का संचालन कैसे इस मनरेगा में किया गया इसका जवाब नहीं मिल रहा है। हम इसकी जांच कराएंगे। वहीं एक सवाल के जवाब में गिरिराज ने कहा कि गोडसे ने गांधी की हत्या की, लेकिन वह भारत मां का सपूत था।



पूरा बस्तर दौरा कर लौटे गिरिराज के तेवर तल्ख



गिरिराज का छत्तीसगढ़ दौरा 7 जून से शुरु हुआ जो बस्तर केंद्रित था। इस दौरान उन्होंने कांकेर में अधिकारियों से पंचायत विभाग के कामों का लेखा जोखा लिया। उन्होंने जगदलपुर में सभा को संबोधित किया। गिरिराज ने दंतेवाड़ा में भी अधिकारियों की बैठक ली और विभाग के कामों का अवलोकन किया। इस दौरान जहां पर भी मीडिया से उन्होंने संवाद किया, उनके तेवरों में तल्खी रही। उन्होंने राज्य सरकार विशेषकर सीएम भूपेश को निशाने पर लिया।



ये खबर भी पढ़िए....






मनरेगा में नरवा गुरुआ बाड़ी कैसे



गिरिराज सिंह ने सवाल किया है कि मनरेगा में जो काम छत्तीसगढ़ में हुए हैं, उन्हें देखने से समझ आता है कि जमकर भ्रष्टाचार हुआ है। उन्होंने मनरेगा के तहत नरवा गरुवा बाडी के निर्माण पर भी सवाल किया और पूछा कि आखिर यह बन कैसे सकता है।



गोडसे पर कहा- भारत मां का सपूत था



गिरिराज ने एक सवाल के जवाब में कट्टरता पर जमकर नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि ऐसे लोग भी हैं जिन्हें खुद को बाबर की औलाद कहलाने में गर्व होता है। इसके आगे गिरिराज ये कह गए कि बाबर विदेशी था। महात्मा गांधी की हत्या गोडसे ने की, लेकिन वह भारत मां का सपूत था।


Chhattisgarh News छत्तीसगढ़ न्यूज union minister Giriraj singh केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह Giriraj spoke on MNREGA Giriraj visit to Chhattisgarh मनरेगा पर बोले  गिरिराज गिरिराज का छत्तीसगढ़ दौरा