JAIPUR. जयपुर में रूह कंपा देने वाली घटना इस वक्त चर्चा में है। कार से कुचलकर युवती की हत्या करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस आरोपी से घटना को लेकर पूछताछ कर रही है। हालांकि अभी तक पुलिस ने कोई बड़ा खुलासा नहीं किया है। माना जा रहा है कि आरोपी के गैंगस्टर रितिक बॉक्सर से भी संबंध है। पुलिस का कहना है कि मंगेश का कोई पिछला आपराधिक रिकॉर्ड नहीं है।
पार्टी करने के लिए आए थे होटल
जानकारी के मुताबिक झुंझुनू का रहने वाला राजकुमार जाट (35), मध्यप्रदेश नीमच की रहने वाली उमा सुथार (25), जयपुर में रहने वाले मंगेश अरोड़ा (35) और श्रेया भारद्वाज (30) एक होटल में पार्टी करने के लिए आए थे। रातभर पार्टी करने के बाद सभी सुबह करीब 5 बजे जब होटल से बाहर निकले तो मामूली सी बात पर उनका झगड़ा हो गया। ये झगड़ा इतना बड़ गया कि गुस्से में आकर मंगेश ने राजकुमार और उमा पैटल पर गाड़ी चढ़ा दी।
आपत्तिजनक कमेंट को लेकर हुआ था विवाद
दरअसल जयपुर के जवाहर सर्किल इलाके में एक युवक ने युवती को कार से कुचलकर मार डाला गया। उमा सुथार नाम की यह युवती अपने दोस्त राजकुमार के साथ एक होटल से बाहर निकली थी। इस होटल में खाना खाने के दौरान राजकुमार और मंगेश अरोड़ा नाम के एक युवक के साथ किसी आपत्तिजनक कमेंट को लेकर विवाद हो गया, शराब के नशे में धुत्त मंगेश ने होटल से बाहर निकलने के बाद राजकुमार और उमा पर गाड़ी चढ़ा दी। कार से कुचलने के बाद आरोपी मौके से भाग गया। वहीं गंभीर घायल युवती उमा को अस्पतात पहुंचाया गया। जहां डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया। जबकि युवक राजकुमार गंभीर रूप से जख्मी है।
आरोपी का है गैंगस्टर से कनेक्शन
कहा जा रहा है कि आरोपी मंगेश अरोड़ा के गैंगस्टर रितिक बॉक्सर से भी कनेक्शन है। दिसंबर 2022 में जी-क्लब पर हुई फायरिंग की घटना में पुलिस ने मंगेश से पूछताछ की थी। इस घटना का मास्टरमाइंड गैंगस्टर रितिक बॉक्सर था।
मृतका का परिवार खेतीबाड़ी करके करता है गुजारा
आरोपी मंगेश अरोड़ा मूल रूप से हरियाणा का रहने वाला है। वह जयपुर के मानसरोवर इलाके में कपड़े का शोरूम चलाता है। जबकि मृतका नीमच जिले की रहने वाली है। वह जयपुर में इवेंट मैनेजमेंट का काम करती थी। उमा के परिवार में कुल 5 लोग हैं। इनमें उनके पिता मोतीलाल सुथार, मां मंजू भाई सुथार, छोटी बहन दिया सुथार और भाई कुशल सुथार हैं। उसका परिवार दूसरों के खेतों में मजदूरी कर घर का खर्चा चलाता था।