मनीष गोधा, JAIPUR. दिवाली के मौके पर जयपुर के बाजारों की सामूहिक सजावट पूरी दुनिया में अलग ही पहचान रखती है। जयपुर के सभी प्रमुख बाजार बिजली की रोशनी से जगमग रहते हैं। अब 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर शहर एक बार फिर दीवाली मनाएगा और यहां एक बार फिर बाजारों में सामूहिक सजावट होगी। इसके लिए राजस्थान सरकार रियायती दर पर बिजली उपलब्ध कराएगी।
21-22 जनवरी को जगमग होंगे जयपुर के बाजार
अयोध्या के श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के अवसर पर 21 व 22 जनवरी को जयपुर के बाजार दिवाली के जैसे रोशनी से जगमग होंगे। इसे लेकर जयपुर डिस्कॉम व्यापारियों को सस्ती बिजली उपलब्ध करवाएगा, इसे लेकर ऊर्जा विभाग ने फाइल चला दी है। वहीं हैरिटेज नगर निगम सजावट के दौरान बाजारों में विज्ञापन करने के लिए छूट देगा।
व्यापारियों ने की मांग, प्रोसेस शुरू
बाजारों में सामूहिक सजावट को लेकर जयपुर के व्यापारी विद्युत वितरण निगम के चेयरमैन भास्कर ए. सांवत से मिले थे। व्यापारियों ने 22 जनवरी को बाजारों में सामूहिक सजावट के लिए बिजली में छूट देने के लिए आग्रह किया था। इस पर बिजली दिवाली के जैसे अस्थाई कनेक्शन के लिए सामान्य टैरिफ पर बिजली उपलब्ध कराने के लिए फाइल चला दी है और इस पर जल्दी ही निर्णय हो जाएगा।
निगम देगा विज्ञापन में छूट
परकोटे के बाजारों में सामूहिक सजावट के दौरान विज्ञापन में भी छूट मिलेगी। हैरिटेज नगर निगम प्रशासन ने इसकी स्वीकृति जारी कर दी है। बाजारों में सामूहिक सजावट को लेकर एक सप्ताह तक आयोजन के दौरान विज्ञापन करने के लिए व्यापारियों ने छूट का आग्रह किया, इसके बाद मेयर मुनेश गुर्जर ने व्यापारियों के प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया है।