जयपुर को मिला नया कमिश्नर, चुनाव आयोग की गाइडलाइन के चलते 336 आरएएस भी बदले

author-image
The Sootr CG
एडिट
New Update
जयपुर को मिला नया कमिश्नर, चुनाव आयोग की गाइडलाइन के चलते 336 आरएएस भी बदले

JAIPUR. साढ़े चार साल बाद आखिर जयपुर को नया पुलिस कमिश्नर मिल ही गया है। जयपुर के नए पुलिस कमिश्नर के रूप में बीजू जॉर्ज जोसफ को नियुक्त किया गया है। जबकि, कमिश्नर की जिम्मेदारी संभाल रहे आनंद श्रीवास्तव को ADG लॉ एंड ऑर्डर की बड़ी जिम्मेदारी दी गई है। जोसेफ मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के गृह नगर जोधपुर के कमिश्नर रह चुके हैं। साथ ही राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के दौरान राजस्थान में सुरक्षा की जिम्मेदारी भी बीजू जार्ज जोसेफ के कंधों पर थी। कार्मिक विभाग ने सोमवार देर रात इस बदलाव के आदेश जारी किए। बदलाव के पीछे एक बड़ा कारण निर्वाचन आयोग की गाइडलाइन है। चुनाव से पहले 3 साल से किसी एक पद पर जन्मे अधिकारियों का तबादला अनिवार्य है।



1995 बैच के आईपीएस अधिकारी रह चुके बीजू जॉर्ज जोसफ



1985 बेच के IAS बीजू जॉर्ज जोसफ 1995 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं। इससे पहले जयपुर में ही कार्यवाहक कमिश्नर रह चुके है। राष्ट्रपति पुलिस पदक और पुलिस पदक से भी सम्मानित हो चुके है और वर्तमान में एडीजी विजिलेंस की जिम्मेदारी संभाल रहे थे। वहीं लगभग साढ़े चार से ज्यादा जयपुर कमिश्नर की जिम्मेदारी संभालने वाले आईपीएस आनंद श्रीवास्तव को एडीजी लॉ एंड ऑर्डर की अहम और बड़ी जिम्मेदारी चुनावी साल में दी है.



तीन आइएएस और 336 आरएएस भी बदले



इसके साथ ही मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भारतीय प्रशासनिक सेवा के 3 अधिकारी और राजस्थान प्रशासनिक सेवा यानी आर ए एस के 336 अधिकारियों के तबादले भी किए हैं। आर ए एस अधिकारियों के तबादले के पीछे भी बड़ा कारण निर्वाचन आयोग की गाइडलाइन ही है। 

सूची को अनुसार आईएएस में भानु प्रकाश एट्ररु को संभागीय आयुक्त बीकानेर से वापस शासन सचिव गृह विभाग जयपुर लाया गया है, वहीं श्रवण कुमार को शासन सचिव गृह विभाग से आयुक्त विभागीय जांच में लगाया गया है। इसके साथ ही उर्मिला राजोरिया को प्रबंध निदेशक राजफेड जयपुर से संभागीय आयुक्त बीकानेर भेजा गया है। मेघराज सिंह रतनू को पंजीयन सहकारिता विभाग के साथ-सथ प्रबंध निदेशक राजफेड जयपुर के पद का अतिरिक्त कार्यभार दिया गया है।



120 एसडीओ बदले गए



विधानसभा चुनाव को देखते हुए चुनाव कार्य से सीधे जुड़े पदों को भरने की कोशिश इस तबादला सूची में की गई है। 336 आर ए एस अधिकारियों की तबादला सूची में करीब 120 एसडीओ को स्थानांतरित किया गया है। तबादला सूची के जरिए 90 खाली चल रहे रिटर्निंग ऑफिसर के पदों को भरा गया है। आर ए एस अधिकारियों की तबादला सूची में राजनैतिक सिफारिश भी काफी चली है और विधायकों तथा जनप्रतिनिधियों की सिफारिश के आधार पर अतिरिक्त जिला कलेक्टर और उपखंड अधिकारियों यानी एसडीओ लगाए गए हैं। 



21 अगस्त से तबादलों पर रोक



प्रशासनिक सुधार विभाग ने 1 दिन पहले ही सभी विभागों को निर्देश जारी किए थे कि भारत निर्वाचन की फोटो युक्त मतदाता सूचियों के विशेष पुनरीक्षण कार्यक्रम से पहले तबादला की प्रक्रिया पूरी कर ली जाए। 21 अगस्त के बाद 4 अक्टूबर 2023 तक किसी भी तरह के कोई तबादले नहीं होंगे।

 


जयपुर में नियुक्त IAS बीजू जॉर्ज जोसफ जयपुर में नया पुलिस कमिश्नर पूर्व कमिश्नर को ADG लॉ एंड ऑर्डर की जिम्मेदारी 336 आरएएस का तबादला साढ़े चार साल बाद जयपुर में नया पुलिस कमिश्नर IAS Biju George Joseph appointed in Jaipur new police commissioner in Jaipur responsibility of ADG law and order to former commissioner 336 RAS transferred new police commissioner in Jaipur after four and a half years