Raipur. छत्तीसगढ़ में हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां जांजगीर जिले में एक सनकी व्यक्ति ने अपनी पत्नी सहित तीन बेटियों को मौत के घाट उतार दिया। हत्या की वारदात 31 जुलाई को देर रात देवरी गांव में हुई है। घटना के बाद फरार चल रहे आरोपी देशराज कश्यप को पुलिस ने 2 अगस्त की रात को गिरफ्तार कर लिया है। बलौदा थाना क्षेत्र की पुलिस आगे की कार्रवाई मामले की जांच में जुट गई है।
घटना को अंजाम देकर आरोपी फरार
बताया जा रहा है कि आरोपी देशराज कश्यप ने फावड़े से पूरी घटना को अंजाम दिया है। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस एफएसएल की टीम के पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल में जुट गई। पूछताछ में पता चला कि आरोपी घटना को अंजाम देकर 31 जुलाई को ही फरार हो गया, आरोपी ने अपनी पत्नी और 3 बेटियों फावड़े से मौत के घाट उतार कर घर को बाहर से बंद कर भाग गया। पुलिस मर्ग कायम कर आगे की जांच शुरु की और आरोपी की तलाश शुरु की। जिसके बाद आरोपी को गिरफ्तार करने में पुलिस को सफलता मिली है।
मानसिक रुप से विक्षिप्त है आरोपी
मिली जानकारी के मुताबिक आरोपी देशराज का मानसिक रुप से विक्षिप्त है। जिसका इलाज बिलासपुर में चल रहा है। 31 जुलाई को भी वह अपने चिकित्सक से इलाज कराने अपने रिश्तेदार के साथ बिलासपुर गया था। बताया जा रहा है कि 10 साल से आरोपी देशराज का मानसिक इलाज चल रहा है।