Janjgir Champa. छत्तीसगढ़ के हसदेव नदी पर बने कुदरी बैराज में नहाने के दौरान एक 12 साल के मासूम बच्चे की पानी में डूबने से मौत हो गई। हादसे के दौरान माता पिता वहीं मौजूद थे। देखते ही देखते माता-पिता की आंखों के सामने बेटा नदी में डूबा गया। उसे 30 मिनट बाद नदी से बाहर निकाला गया। परिजन तत्काल उसे बीडीएम अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
आंखों के सामने नदी में डूबा बेटा
जानकारी के मुताबिक संजय नगर चांपा के रहने वाले अनिल देवांगन अपनी पत्नी, बेटी और बेटे ऋतुराज देवांगन के साथ सुबह 7 बजे नहाने के लिए कुदरी गांव के हसदेव नदी पर बने बैराज के पास गए हुए थे। ऋतुराज एक ट्यूब में बैठकर नहा रहा था। वहीं पास में ही माता पिता और छोटी बच्ची भी नहा रहे थे। इसी दौरान ऋतुराज का ट्यूब नहाने के दौरान पलट गया और वह हसदेव नदी के पानी में डूब गया। ऋतुराज को डूबता देख उसके परिजन उसे बचाने के लिए भागे, लेकिन तब तक ऋतुराज गहरे पानी के अंदर चला गया था। अनिल देवांगन कोसे से कपड़े बनाने का काम करता है।
ये खबर भी पढ़िए....
30 मिनट बाद निकाला बाहर
काफी ढूंढने के बाद ऋतुराज 30 मिनट बाद मिला। परिजन तत्काल उसे बीडीएम अस्पताल चांपा लेकर पहुंचे। लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। बताया जा रहा है कि ऋतुराज ने 6वीं की कक्षा पास की थी। वह 7वीं कक्षा में पढ़ने जाने वाला था।