जांजगीर में शराब पीने से 3 मौतों का मामला: पत्नी ने शराब में मिलाया था जहर, पति के साथ हो गई थी 2 लोगों की मौत, 2 गिरफ्तार

author-image
Shivam Dubey
एडिट
New Update
जांजगीर में शराब पीने से 3 मौतों का मामला: पत्नी ने शराब में मिलाया था जहर, पति के साथ हो गई थी 2 लोगों की मौत, 2 गिरफ्तार

नितिन मिश्रा, JANJGIR. जांजगीर में सोमवार को जहरीली शराब पीने से तीन लोगों की मौत हो गई थी। पुलिस ने इस मामले में मृतक संतराम सांडे की पत्नी को गिरफ्तार किया है। पत्नी ने पति को मारने के लिए शराब ने जहर मिलाया था। लेकिन पति के साथ उसके दो रिश्तेदारों की भी जहरीली शराब पीने से मौत हो गई थी। पत्नी ने प्रेम प्रसंग के चलते अपने प्रेमी के साथ हत्या की साजिश रची थी। 



क्या मामला है



दरअसल संतराम सांडे, जितेंद्र सांडे और संजय सांडे जांजगीर जिले के परसाही गांव के रहने वाले थे। संतराम अपनी पत्नी जयंती सांडे के साथ रहता था। संतराम और उसकी पत्नी जयंती का आए दिन विवाद होता था। संतराम शराब के नशे में जयंती सांडे के साथ गालीगलौज और मारपीट करता था। इस दौरान ठडगाबहरा के रहने वाले प्रेम सागर रत्नाकर और जयंती का प्रेम प्रसंग शुरू हो गया। संतराम को रास्ते से हटाने के लिए दोनो बातचीत करते रहते थे। रोज की किटकिट से परेशान होकर दोनो ने मिलकर संतराम सांडे की हत्या का प्लान बनाया। जयंती ने घर में रखी हुई शराब में जहर मिला दिया और घर आने पर संतराम को पिलाने का प्लान बनाया। 



पति के साथ दो और लोगों की हो गई मौत 



जयंती ने संतराम की हत्या करने के लिए घर में रखी हुई शराब में जहर मिला दिया। सोमवार को संतराम सांडे, जितेंद्र सांडे और संजय सांडे गांव के एक तालाब में मछली मारने गए हुए थे। तीनो ने मिलकर शराब पीने का प्लान बनाया। तीनो ने मछली मारकर पहले अपने– अपने घर चले गए। संतराम अपने घर पहुंचा तो उसकी पत्नी ने पहले ही हाथ में शराब की बोतल दे दी। उसी समय जितेंद्र और संजय भी वहां आ पहुंचे। तीनो ने घर के पीछे जाकर शराब का सेवन किया। कुछ देर बार तीनो की तबीयत खराब होने लगी और संजय और संतराम की घर में मौत हो गई। वहींअस्पताल ले जाते वक्त जितेंद्र की मौत भी हो गई। 




आरोपी पति और प्रेमी गिरफ्तार 



तीन लोगों की मौत के बाद से गांव में हड़कंप मच गया था। पुलिस ने तीनों मृतकों के शवों का पोस्टमार्टम के लिए भेजा था। जिससे पता चला कि शराब में जहर मिलाया गया था। पुलिस ने पूछताछ के बाद संतराम की पत्नी जयंती को गिरफ्तार कर लिया। इस दौरान जयंती के प्रेम प्रसंग के बारे में पता चला। जिसके बाद पुलिस ने उसके प्रेमी प्रेमसागर रत्नाकर को गिरफ्तार कर लिया है।


Raipur News रायपुर न्यूज Chhattisgarh News छत्तीसगढ़ न्यूज Janjgir-Champa News जांजगीर-चांपा न्यूज Police Arrested killer Wife Who Mixed Poisiton in Liquor Three Deaths After Drinking Liquor शराब में जहर मिलाने वाली हत्यारी पत्नी को पुलिस ने किया गिरफ्तार शराब पीने से तीन की मौत