जयवर्धन ने बीजेपी को घेरा, बोले- सिंधिया ने जनता के मत को लूटा, ''शिवराज गो'', ''महाराज गो'' और ''अमित शाह गो'' में बंटी है बीजेपी

author-image
The Sootr CG
एडिट
New Update
जयवर्धन ने बीजेपी को घेरा,  बोले- सिंधिया ने जनता के मत को लूटा, ''शिवराज गो'', ''महाराज गो'' और ''अमित शाह गो'' में बंटी है बीजेपी

मनोज भार्गव, SHIVPURI. शिवपुरी के बदरवास के गुड़हल मंदिर पर कांग्रेस नेता जितेंद्र जैन ने एक कार्यक्रम का आयोजन किया था। इस कार्यक्रम में पहुंचे पूर्व कैबिनेट मंत्री जयवर्धन सिंह ने मंहगाई और बीजेपी पर निशाना साधते हुए ज्योतिरादित्य सिंधिया को जनता के मत का लुटेरा कहा।





सिंधिया ने 35-35 करोड़ रुपए लेकर बीजेपी के साथ किया सौदा- जयवर्धन सिंह





जयवर्धन सिंह ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि बीजेपी ने 15 साल में कोई काम नहीं किया है, जबकि कमलनाथ की 18 महीने की सरकार में कई काम हुए हैं। उन्होंने कहा कि आज गोवंश सड़कों पर घूम रहा है उनका कहना है कि यदि कांग्रेस की सरकार आएगी तो हर पंचायत में गोशालाओं का निर्माण कराया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि आज जनता महंगाई का सामना कर रही है और जनता बीजेपी क्षेत्र देख चुकी है इसलिए जनता इस बार बदलाव चाहती है। इस बार जनता कांग्रेस को चुनेगी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के शासनकाल में 500 रुपए में गैस का सिलेंडर दिया जाएगा। उन्होंने ज्योतिरादित्य सिंधिया पर निशाना साधते हुए कहा कि ज्योतिराज सिंधिया ने जनता के मत को लूटा है और 35-35 करोड़ रुपए लेकर बीजेपी के साथ में सौदा किया है।





तीन गुटों में बंटी है बीजेपी- जयवर्धन सिंह





पूर्व कैबिनेट मंत्री जयवर्धन सिंह ने कहा कि यदि कांग्रेस की सरकार बनती है तो जनता को बिजली के बिलों में भी राहत दी जाएगी। उन्होंने कहा कि बीजेपी तीन गुटों में बंटी हुई है, पहला 'शिवराज गो', 'महाराज गो' और तीसरा जो है अमित शाह का गो है। उन्होंने कहा कि बीजेपी के टिकट वितरण की पहली सूची से ही बीजेपी में बगावत के छोड़ देखने लगे हैं।



 



Jyotiraditya Scindia ज्योतिरादित्य सिंधिया BJP-Congress बीजेपी-कांग्रेस सीएम शिवराज सिंह चौहान CM Shivraj Singh Chouhan former cabinet minister Jaivardhan Singh Madhya Pradesh Shivpuri Congress Program पूर्व कैबिनेट मंत्री जयवर्धन सिंह मध्यप्रदेश शिवपुरी कांग्रेस कार्यक्रम