Raipur. बूथ चलो अभियान के लिए बिलासपुर रवाना होने से पहले सीएम भूपेश बघेल द्वारा छत्तीसगढ़ के प्रथम मुख्यमंत्री स्व. अजीत जोगी को लेकर की गई टिप्पणी पर स्व. अजीत जोगी के पुत्र और छजका ( जे ) अध्यक्ष अमित जोगी ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। सीएम भूपेश को लक्ष्य कर अमित जोगी ने लिखा है
“बेबी अंदर है और बाहर बाबा का बवंडर, बेचारे परेशान हैं, भगवान उन्हे सद्बुद्धि दे।”
क्या कहा था सीएम भूपेश बघेल ने
हैलीपैड पर सीएम भूपेश से सवाल हुआ था कि मंत्री सिंहदेव को डिप्टी सीएम बनाने को डॉ रमन ने झुनझुना करार दिया है। सीएम बघेल से यह सवाल भी हुआ कि डॉ रमन सिंह ने यह भी मसला उठाया है कि वेणुगोपाल ने सीधे आदेश जारी किया।इस पर सीएम भूपेश ने जवाब देते हुए स्व. अजीत जोगी का ज़िक्र कर दिया, और हमेशा की तरह यह संकेत दोहराए कि, बीजेपी की सरकार यदि बनती रही तो उसके पीछे अजीत जोगी की भुमिका थी। सीएम भूपेश ने कहा
“सबसे ज्यादा तकलीफ रमन सिंह को है क्योंकि जोगी के भरोसे तीन बार मुख्यमंत्री बने उम्मीद कर रहे थे कुछ हो जाएगा। एक बार हो गया तो हो गया लेकिन बार-बार नहीं होता बिल्ली के भाग से छींका बार-बार नहीं टूटता।पार्टी आदेशित करेगी,फिर हम यहां आदेश जारी करेंगे ठीक है उसमे क्या है।उसकी पार्टी में नहीं होता क्या उनकी पार्टी में तो राष्ट्रीय अध्यक्ष कैसे बन जाते हैं पता नहीं चलता।”
सीएम भूपेश ने अपने अधिकृत ट्विटर हैंडल से इसे ट्विट भी किया।
इस पर पहले डॉ रमन सिंह का जवाब आया
सीएम भूपेश बघेल के जवाब पर सबसे पहले पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह का जवाब आया। उन्होंने सीएम भूपेश के उस ट्विट को रिट्विट कर जवाब लिखा। डॉ रमन सिंह के जवाब में तल्ख़ी साफ़ थी। डॉ रमन सिंह ने लिखा
“प्रदेश के प्रथम मुख्यमंत्री स्व. अजीत जोगी जी आज हमारे बीच नहीं हैं इसलिए कांग्रेस के बडबोले दाऊ भूपेश बघेल मानवीय मर्यादा भूलकर कांग्रेसी संस्कृति के अनुसार आक्षेप मढ़ रहे हैं लेकिन एक राजनीतिक प्रतिद्वंदी के रूप में जोगी जी की नीतियों की हम कितनी भी आलोचना कर लें पर छ:ग को अपने बेटे की निष्ठा पर कभी संदेह नहीं हो सकता।”
फिर आई अमित जोगी की बेहद तल्ख़ प्रतिक्रिया
यह पहला मौक़ा नहीं था जबकि सीएम भूपेश ने स्व. अजीत जोगी को लेकर टिप्पणी की हो। वे इसके पहले भी स्व. जोगी को लेकर ऐसी टिप्पणी करते रहे हैं जो स्व. जोगी की दलीय निष्ठा और राजनयिक तथा व्यक्ति के रुप में उनकी छवि को असहज करने वाली होती हैं। इस बार स्व. अजीत जोगी के पुत्र और छजकां अध्यक्ष अमित जोगी ने बेहद तीखा पलटवार किया। अमित ने सीएम भूपेश को लक्ष्य किया और दो ट्विट किए। दोनों में जो बात समान थी उसके शब्द थे
“आपकी बेबी अंदर है और बाबा सर पर बैठा है हताशा साफ़ दिख रही है, भगवान सद्बुद्धि दे।”
अमित जोगी का पहला ट्विट डॉ रमन सिंह के ट्विट को रिट्विट कर आया। उसमें अमित जोगी ने लिखा
“एक जीवित, भ्रष्ट, अयोग्य और नकलची व्यक्ति जब एक स्वर्गीय, लोकप्रिय, दक्ष और योग्य व्यक्ति को कोसता है तो दरअसल वो अपने और अपने परिवार के 'संस्कार और संस्कृति' का परिचय देता है। मैं माननीय भूपेश बघेल जी की स्थिति समझ सकता हूँ। बेबी अंदर और बाहर बाबा का बवंडर, बेचारे परेशान हैं। भगवान उन्हें सद्बुद्धि दे।”
इसके करीब 6 मिनट बाद अमित जोगी ने सीएम भूपेश बघेल के ट्विट को रिट्विट करते हुए सीएम भूपेश को लिखा
“स्व. जोगी जी के भरोसे नही बने डॉ रमन सिंह 3 बार मुख्यमंत्री बल्कि जोगी जी को छत्तीसगढ़ कांग्रेस की कमान नही मिली इसलिए भाजपा तीन बार चुनाव जीती। जोगी जी को 2004 में कांग्रेस की कमान मिलती तो 3 क्या, 30 साल तक भाजपा का मुख्यमंत्री नही बनता। और आपको याद रखना चाहिये कि 2018 में भी जनता ने आपको वोट नही दिया बल्कि भाजपा के विरुद्ध वोट किया था। नकली शराब बेचकर, कोयला बेचकर आपने सपरिवार जो काली कमाई की है, उसका नतीजा तो इस चुनाव में आएगा ही, फिर बात करेंगे। आपकी बेबी अंदर है और बाबा सर पर बैठा है, हताशा साफ दिख रही है। वैसे 3 महीने में चुनाव हैं, देख रहा हूँ, आजकल आप जोगी जी को बड़ा मिस कर रहे हैं, जोगी-जाप शुरू कर दिया है आपने, क्या बात है ?