ये कैसा जन आधार, आदमियों की जगह जुड़े शेर, भालू के नाम और फोटो

author-image
The Sootr CG
एडिट
New Update
ये कैसा जन आधार, आदमियों की जगह जुड़े शेर, भालू के नाम और फोटो

JHUNJHUNU. राजस्थान के झुंझुनूं जिले एक बड़ा फर्जीवाड़ा सामने आया है। यहां पर जन आधार कार्ड में फर्जीवाड़ा किया जा रहा है। एक ही कार्ड में कई फर्जी नाम जोड़ दिए गए हैं। जिसमें इंसानों समेत जानवरों के नाम जोड़े गए हैं। यही नहीं बल्कि जोड़े गए जानवरों की फोटो भी अपलोड की गई हैं। अधिकारी मामले की जांच कर रहे हैं।



जन आधार कार्ड में भालू, शेर की फोटो अपलोड



झुंझुनूं जिले के आनंदपुरा गांव के रहने वाले 4 सदस्यों के परिवार ने जन आधार कार्ड के फर्जीवाड़ा को अंजाम दिया है। जिसमें उन्होंने 16 अन्य नाम जोड़े और अधिकारियों को पता भी नहीं चला। पहले कार्ड में परिवार के 4 सदस्यों के ही नाम थे। उसके बाद 1 महिला के नाम से गुलाब की फोटो लगाकर एक फर्जी नाम जोड़ा गया। तीनों स्तर पर बिना देखे कार्ड को जारी कर दिया गया। उस दौरान जब लापरवाही की गई तो इस परिवार ने इस बात का फायदा उठाया और बाद में 8 अगस्त 2023 को अन्य 15 नाम जोड़े जिसमें भालू, शेर जैसे जानवरों की फोटो भी लगाई। हालांकि, जब यह मामला सामने आया तो इसे रद्द कर दिया गया है।  



15 पीपीओ नंबर जोड़े गए



यही नहीं बल्कि पेंशन के लिए जन आधार कार्ड में 15 पीपीओ नंबर भी जोड़े गए। जिसमें 14 पीपीओ नंबर उदयपुर जिले के कोटरा गांव से उठाए गए और 1 प्रतापगढ़ के धरियावद गांव से लिया गया। जिसमें 2 से 3 मेंबर का सत्यापन 8 अगस्त के बाद हुआ है। हालांकि, अभी इन पीपीओ नंबर में जोड़े गए सदस्य जिंदा हैं या नहीं, इस बारे कोई सूचना नहीं दी गई है। 



कैसे सामने आया मामला



झुंझुनूं के हरिपुरा के पटवारी ने फसल के मुआवजें को लेकर पीड़ित परिवार को फोन किया था। जिस दौरान परिवार ने जब ग्राम सेवक को कागजात दिए तब यह मामला सामने आया।



जन आधार कार्ड के फायदे



राजस्थान में जन आधार कार्ड होने से लोग फ्री राशन, पेंशन योजनाएं जैसे विधवा पेंशन, वृद्धावस्था पेंशन आदि का लाभ आसानी से लिया जा सकता है। हाल ही लॉन्च हुई फ्री मोबाइल योजना का लाभ भी जन आधार कार्ड होने से लिया जा सकता है। स्टूडेंट्स इस कार्ड की मदद से स्कॉलरशिप के लिए भी आवेदन कर सकते हैं। बेरोजगारी भत्ता, चिरंजीवी स्वास्थ्य योजना समेत 325 से भी अधिक योजनाओं का लाभ लिया जा सकता है।


जन आधार कार्ड में जानवरों की फोटो जन आधार कार्ड फर्जीवाड़ा झुंझुनूं जिले में फर्जीवाड़ा राजस्थान झुंझुनूं जिले का मामला photo of animals in Jan Aadhaar card Jan Aadhaar card forgery forgery in Jhunjhunu district Case of Rajasthan Jhunjhunu district