BHOPAL. लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस के नए प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने तैयारियां तेज कर दी हैं। जीतू पटवारी लगातार अलग-अलग अंचलों के दौरा कर पार्टी की बैठक कर रह हैं। शुक्रवार को राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा की तैयारियों को गुना पहुंचे जहां उन्होंने विधायक जयवर्धन सिंह की जमकर तारीफ की।
जयवर्धन सिंह की जमकर तारीफ
गुना में पीसीसी चीफ ने जयवर्धन सिंह की तारीफों के जमकर पुल बांधे हैं। जीतू पटवारी ने कहा कि J से जीतू J से जयवर्द्धन होता है और हम दोनों भाई हैं। आगे भी मिलकर काम करेंगे। जीतू पटवारी ने पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह के बेटे जयवर्धन सिंह की जिस अंदाज में तारीफ की उससे ऐसा लगता है कि पार्टी में जीतू पटवारी को जिस जोड़ीदार की तलाश है, शायद वो जयवर्धन सिंह ही है।
पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने कहा कि ये बात खतरे से खाली नहीं है लेकिन फिर भी कह रहा हूँ कि जयवर्द्धन मुझ से ज्यादा गुणवान व्यक्ति है, जीतू पटवारी ने आगे कहा कि दिग्विजय सिंह उन्हें भी बेटे की तरह मानते हैं, वे पिता के समान हैं, लेकिन जयवर्द्धन सिंह बेहद सभ्य और अच्छा इंसान है। उन्होने ने आगे कहा कि यदि एमपी कांग्रेस में जयवर्द्धन जैसे 15-20 नेता हो जाएं तो पूरे प्रदेश में परिवर्तन आ जाएगा।
बीजेपी धोखेबाज पार्टी : पटवारी
बीजेपी पर निशाना साधते हुए जीतू पटवारी ने मंच से कहा कि बीजेपी भ्रमित गुमराह करने वाली धोखेबाज पार्टी है। जो लोगों की आंखों में मिर्ची झोंकती है। चुनाव के वक्त शिवराज सिंह की पत्नी साधना सिंह किरार धाकड़ समाज के लोगों को फोन लगाकर कहती थीं कि भैया मुख्यमंत्री बनेंगे इसलिए वोट दो, लेकिन चुनाव जीतने के बाद शिवराज सिंह चौहान को ही बीजेपी ने किनारे कर दिया।
जीतू पटवारी ने आगे कहा कि चुनाव से पहले नरेंद्र सिंह तोमर के लिए राजपूतों से, प्रहलाद पटेल के लिए लोधी समाज से कहा गया कि ये लोग मुख्यमंत्री बन सकते हैं, सभी लोग जुट गए शिवराज सिंह को पीछे धकेल दिया, लेकिन चुनाव के नतीजों के बाद तीसरे व्यक्ति को सीएम बना दिया गया। अब बीजेपी कह रही है ये पॉलिटिकल मैनेजमेंट है। इसके साथ उन्होने अयोध्या राम मंदिर मंदिर के निमंत्रण को लेकर अपने बातें रखी।