सोशल मीडिया पर खुद को हिंदू बताकर दोस्ती कर लड़की को जाल में फंसाया, मुंबई में मिली लड़की

author-image
The Sootr CG
एडिट
New Update
सोशल मीडिया पर खुद को हिंदू बताकर दोस्ती कर लड़की को जाल में फंसाया, मुंबई में मिली लड़की

Jodhpur.जोधपुर में एक 22 साल की युवती सोशल मीडिया पर बने एक दोस्त की बातों में आकर अपना घर छोड़कर चली गई। परिवार वाले इस सोच में थे कि उनकी बेटी गायब है। परिवार वालों के पास जब पाकिस्तान से 3 लाख रुपए की फिरौती का कॉल आया तो घर हड़कंप मचा गया। यह खबर मिलते ही परिवार वालों के हाथ-पैर फूल गए। अपनी शिकायत लेकर वह थाने पहुंचे और पूरी घटना बताई।



मुंबई में मिली लड़की



दरअसल, पूरा मामला सदर बाजार के कोतवाली थाना क्षेत्र में 15 जुलाई का है। 15 जुलाई को थाना क्षेत्र निवासी युवती के पिता ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस को बताया था कि उनकी बेटी शाम करीब 5 बजे घर से गायब है। उसके कमरे से एक लेटर भी मिला। जिस पर लिखा था- वह मर्जी से घर छोड़कर जा रही है। परिवारवालों ने आरोप लगाया कि- सोशल मीडिया पर रवि शर्मा नाम के लड़के ने अपने आप को हिंदू बताकर उनकी बेटी को झांसे में लिया। इन दोनों की इंस्टाग्राम पर दोस्ती हुई जिसके बाद लड़के के बातों में आकर लड़की घर छोड़कर चली गई। पिता की रिपोर्ट पर पुलिस ने गुमशुदगी  का केस दर्ज कर तलाश शुरू कर दी थी। लेकिन, 16 जुलाई को उनके बेटे के पास वॉट्सऐप कॉल आया। इसमें आरोपी ने बताया कि उसकी बहन उनके पास है और 3 लाख रुपए की फिरौती मांगी थी।



मुंबई पुलिस ने 16 जुलाई को युवती को मुंबई एयरपोर्ट से डिटेन कर लिया है। इस पूरे मामले पर सदर कोतवाली थाना अधिकारी दिनेश लखावत ने बताया कि लड़की की दोस्ती युवक से ऑनलाइन सोशल मीडिया के माध्यम से हुई थी।



16 जुलाई से युवती के मोबाइल पर लगातार धमकी भरे कॉल आ रहे थे। आरोपी वॉट्सऐप कॉल के जरिए धमकी देकर फिरौती मांग रहे थे। पाकिस्तानी नंबर से आए कॉल पर पहले फिरौती मांगी और कहने लगे कि रुपए नहीं दिए तो बहन को परिवार से दूर ले जाएंगे। आरोपियों ने एक अकाउंट नंबर भी दिया। जब पुलिस ने इस अकाउंट नंबर को ट्रेस किया तो वह भोपाल एसबीआई का निकाला।



एसीपी लाभूराम ने बताया कि मामला दर्ज होने पर जांच शुरू की तो लड़की की लोकेशन मुंबई एयरपोर्ट पर ट्रेस हुई। मुंबई पुलिस की मदद से लड़की को 16 जुलाई की शाम 4 बजे डिटेन किया और मुंबई में रहने वाले उसके मौसी के लड़के को सुपुर्द किया। उन्होंने बताया कि लड़की को लेने के लिए जोधपुर पुलिस टीम और भाई मुंबई निकल गए हैं। सामने आया कि 15 जुलाई की शाम जोधपुर से ट्रेन से निकली थी और 16 की सुबह मुंबई पहुंची थी।



भाई का आरोप- फेक डीपी लगाई



इस पूरे मामले को लेकर जब युवती के भाई से बात किया गया तो उसने बताया कि अभी वह मुंबई पहुंचे हैं। मंगलवार शाम तक वे जोधपुर पहुंच जाएंगे। भाई का आरोप है कि जिस नंबर से धमकी भरे कॉल आ रहे थे उस पर डीपी ऐसे व्यक्ति की थी जो काफी पैसे वाला लग रहा था। तभी समझ आ गया कि यह कोई फेक नंबर है।


jodhpur mising girl found in mumbai Ravi sharma Befriended girl pretending as Hindu on social media social media threat fake name case in jodhpur जोधपुर से लापता लड़की मुंबई में मिली रवि शर्मा सोशल मीडिया पर हिंदू बनकर लड़की से की दोस्ती सोशल मीडिया पर धमकी जोधपुर में फर्जी नाम का मामला