छत्तीसगढ़ में चावल और शराब घोटाले को लेकर भूपेश सरकार पर गरजे जेपी नड्डा,  मोदी सरकार की गिनाई उपलब्धियां

author-image
Shivam Dubey
एडिट
New Update
छत्तीसगढ़ में चावल और शराब घोटाले को लेकर भूपेश सरकार पर गरजे जेपी नड्डा,  मोदी सरकार की गिनाई उपलब्धियां

Raipur. छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बड़ी सभा की है। इस दौरान जेपी नड्डा भूपेश सरकार पर जमकर बरसते नजर आए हैं। नड्डा का कहना है कि भूपेश बघेल के राज में चावल घोटाला हुआ, हर ठेके में नकली शराब मिल रही है। छत्तीसगढ़ का हाल ठीक नहीं है। वहीं दूसरी ओर विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए नड्डा ने मोदी सरकार के 9 साल के कार्यकाल का जमकर बखान किया है। नड्डा ने कहा जब से यहां कांग्रेस की सरकार आई है। तब से प्रदेश की जनता अपने अधिकारों से वंचित हो गई है। केंद्र प्रदेश के लिए कैसे सारे स्कीम निकालता है लेकिन यहां कि जनता विरोधी सरकार योजनाओं को ढंग से लागू होने नहीं देती। पूरी भारतीय जनता पार्टी छत्तीसगढ़ की जनता के साथ है।




  

भूपेश सरकार पर जमकर बरसे



बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा का कहना है कि भूपेश सरकार ने गाय को नहीं छोड़ा है तो किसको छोड़ेंगे। प्रदेश से 10 हजार टन चावल गायब हो गया है। शराब में बड़ा घोटाला हुआ है। जिसका कोई लेखा जोखा नहीं है। इनके अफसर जेल में हैं मतलब दाल में काला है। छत्तीसगढ़ में विकास तब हो रहा था जब 15 साल डॉ. रमन सिंह की सरकार थी। 




— BJP Chhattisgarh (@BJP4CGState) June 30, 2023



मोदी सरकार की गिनाई उपलब्धियां




— BJP Chhattisgarh (@BJP4CGState) June 30, 2023




— BJP Chhattisgarh (@BJP4CGState) June 30, 2023





— BJP Chhattisgarh (@BJP4CGState) June 30, 2023





— BJP Chhattisgarh (@BJP4CGState) June 30, 2023


Chhattisgarh News छत्तीसगढ़ न्यूज Bilaspur News बिलासपुर न्यूज JP Nadda in Bilaspur JP Nadda on Bhupesh government for rice and liquor scam BJP Leaders in Chhattisgarh बिलासपुर में जेपी नडडा चावल और शराब घोटाले को लेकर जेपी नडडा ने भूपेश सरकार पर हमला बोला छत्तीसगढ़ में दिग्गज बीजेपी नेता