JAIPUR. भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने राजस्थान के बीजेपी पदाधिकारियों और विधायकों से कहा है कि उनके क्षेत्र में यदि कोई नाराज हैं, तो उसे मनाने की कोशिश करें और ये ध्यान रखें, हर वर्ग को साथ लेकर चलना है कोई छूटना नहीं चाहिए।
जेपी नड्डा ने करीब डेढ़ घंटे की बैठक
राजस्थान बीजेपी के नहीं सहेगा राजस्थान अभियान की शुरुआत के लिए रविवार को जयपुर आए जेपी नड्डा ने सभा के बाद पार्टी के नवनियुक्त प्रदेश पदाधिकारियों और पार्टी के विधायकों के साथ एक संयुक्त बैठक की। करीब डेढ़ घंटे चली ये बैठक वैसे तो औपचारिक ही रही, लेकिन जेपी नड्डा ने इस बैठक में पदाधिकारियों और विधायकों को 2 अहम संदेश दिए।
जेपी नड्डा का पहला संदेश
जेपी नड्डा ने पहली बात ये कही कि अपने क्षेत्र में ज्यादा से ज्यादा लोगों से मिलें और यदि कोई भी वर्ग नाराज है तो उसकी नाराजगी दूर करने का प्रयास करें। विशेष तौर पर अनुसूचित जाति और जनजाति के लोगों से जितना ज्यादा हो सके संपर्क बनाएं और इस मामले में कोई कोताही ना करें। नड्डा ने कहा के चुनाव से पहले हमें हर वर्ग को अपने साथ लेना है और सबको साथ लेकर आगे बढ़ना है।
जेपी नड्डा का दूसरा संदेश
जेपी नड्डा ने दूसरा संदेश नए पदाधिकारियों को दिया और कहा कि अब वे संगठन का हिस्सा बन गए हैं, इसलिए पूरी तरह से संगठन के काम पर फोकस करें और चुनाव लड़ने के बारे में ना सोचें। जिन्हें चुनाव लड़ना है वे चुनाव के बारे में सोचें और जिन्हें संगठन में जिम्मेदारी मिली है वे संगठन के काम पर फोकस करें।
ये खबर भी पढ़िए..
1 अगस्त की बड़ी सभा को सफल बनाने पर चर्चा
जेपी नड्डा के साथ बैठक में पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सहित पार्टी के सभी प्रमुख नेता और विधायक मौजूद रहे। बैठक में पार्टी के नए अभियान और 1 अगस्त को जयपुर में होने वाली बड़ी सभा को सफल बनाने पर भी चर्चा हुई।