वेंकटेश कोरी, JABALPUR. पिछले लंबे समय से स्टाइपेंड मिलने में हो रही लेट लतीफी ने जूनियर डॉक्टर्स को आंदोलन के लिए मजबूर कर दिया है। जबलपुर के नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेडिकल कॉलेज के जूनियर डॉक्टरों ने शुरुआती दौर में कॉलेज की डीन और संभाग आयुक्त को पत्र भेज कर अपनी समस्याएं बताई हैं। जूनियर डॉक्टरों ने ऐलान किया है कि अगर एक सप्ताह के भीतर उन्हें स्टाइपेंड नहीं मिला तो वे आंदोलन के लिए मजबूर होंगे। जबलपुर के जूनियर डॉक्टर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉक्टर चंद्रबाबू रजक ने चेतावनी दी है कि एक सप्ताह में अगर जूनियर डॉक्टर्स को स्टाइपेंड का भुगतान नहीं किया गया तो 9 और 10 जनवरी को वे ओपीडी बंद रखेंगे और 11 जनवरी से सभी सेवाएं बंद करने जैसे कदम उठाए जाएंगे।
जिम्मेदार रो रहे हैं बजट का रोना
जबलपुर के नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेडिकल कॉलेज अस्पताल में 350 से ज्यादा जूनियर डॉक्टर हैं, जिन्हें पिछले 1 साल से अनियमित तौर पर स्टाइपेंड का भुगतान किया जा रहा है। जबलपुर जूनियर डॉक्टर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉक्टर चंद्रबाबू रजक का आरोप है कि जिम्मेदार अधिकारी लगातार बजट का रोना रो रहे हैं। उन्होंने इस बात पर हैरानी जताई है कि जूनियर डॉक्टरों को मिलने वाली राशि में ही बजट का अभाव है, जबकि बाकी सुविधाओं और सेवाओं में किसी प्रकार की कोई अड़चन नहीं आ रही है।