Jabalpur. जबलपुर के नेताजी सुभाषचंद्र बोस मेडिकल अस्पताल में जूनियर डॉक्टरों की गुंडागर्दी के किस्से आम हैं। आए दिन जूनियर डॉक्टर्स मरीजों के परिजन, मेडिकल के बाहर स्थित दुकानदारों या सरकारी कर्मचारियों से मारपीट करते रहते हैं। ताजा मामला मंगलवार रात का है, जब ड्यूटी पर तैनात जूनियर डॉक्टरों ने सड़क दुर्घटना में घायल होकर आए मरीज के परिजनों को कमरे में बंद कर जमकर पीटा। पीड़ित लोगों ने गढ़ा थाने में मामले की शिकायत की है। उनका कहना है कि मारपीट करने वाले जूनियर डॉक्टर्स नशा किए हुए थे।
यह है मामला
शिकायतकर्ता अनुज सिंघई ने गढ़ा पुलिस को की शिकायत में बताया है कि उसके पिता सुनील सिंघई सड़क दुर्घटना में घायल हुए थे, जिन्हे मेडिकल में भर्ती कराया गया था। अनुज उनकी एक्स-रे रिपोर्ट चैक कराने के लिए ड्यूटी डॉक्टर के पास पहुंचा, तो पहले तो जूनियर डॉक्टर ने बदतमीजी की और जब उसने इसका विरोध किया तो कमरे में बंद करके उसके और उसके दोस्त के साथ बुरी तरह मारपीट की गई। अनुज के मुताबिक मारपीट करने वालों की संख्या 4-5 थी और वे नशे में धुत थे।
- यह भी पढ़ें
जो हाथ में आया उससे मारा
घटना में घायल सिद्धांत नाम के युवक ने बताया कि हमला करने वाले जूनियर डॉक्टर काफी ज्यादा शराब पिए हुए थे। हमने केवल एक्स-रे रिपोर्ट चैक करने कहा था। इस पर एक जूनियर डॉक्टर ने कहा कि हम तेरे बाप के नौकर हैं क्या। हमने जब तमीज से बात करने कहा तो उन्होंने हमें घेरकर पहले एक कमरे में ले गए और फिर बुरी तरह पीटा। नशे में धुत जूनियर डॉक्टरों के जो हाथ में आया उन्होंने उसी से हमारी पिटाई की।
पुलिस ने जांच में लिया मामला
घटना के बाद पीड़ित पक्ष थाने पहुंचा और मामले की शिकायत सौंपी। घटना की गंभीरता को देखते हुए सीएसपी तुषार सिंह भी मौके पर पहुंच गए। उन्होंने अस्पताल में तैनात ड्यूटी डॉक्टर और उसके साथियों से पूछताछ करने की बात कही है। इधर घटना में घायल 4 लोगों का अस्पताल में ही मुलाहिजा कराया गया। फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच करने की बात कही है।