BHOPAL. ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ कांग्रेस छोड़कर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) में आए शिवपुरी जिले के एक बड़े नेता बैजनाथ सिंह यादव घर वापसी करने जा रहे हैं। बीजेपी की प्रदेश कार्यसमिति में विशेष आमंत्रित सदस्य रहे यादव ने संगठन में कार्यकर्ताओं की उपेक्षा का आरोप लगाते हुए मंगलवार, 13 जून को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। बताया जा रहा है कि शिवपुरी-गुना के साथ अशोकनगर जिले में यादव समाज के लोगों में खास प्रभाव रखने वाले बैजनाथ सिंह यादव को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ 14 जून को भोपाल में कांग्रेस की सदस्यता दिलाएंगे।
बीजेपी ने कल थमाया था नोटिस
बता दें कि केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के करीबी माने जाने वाले बीजेपी नेता बैजनाथ सिंह यादव के कांग्रेस में शामिल होने की सूचनाएं और पोस्टर सोशल मीडिया में वायरल होने पर सोमवार, 12 जून को बीजेपी के प्रदेश महामंत्री भगवानदास सबनानी ने यादव को कारण बताओ नोटिस जारी किया था। नोटिस में उनसे पूछा गया कि सोशल मीडिया पर आपके बीजेपी छोड़कर कांग्रेस में जाने की खबरें आई हैं। आपका यह कृत्य अनुशासनहीनता की श्रेणी में आता है। अतः आप इस पर 24 घंटे के भीतर स्पष्टीकरण दीजिए।
यादव ने नोटिस के जवाब में भेजा इस्तीफा
नोटिस के जवाब में बैजनाथ सिंह यादव ने 13 जून की दोपहर बीजेपी का प्रदेश कार्यसमिति के साथ पार्टी का प्राथमिक सदस्यता से भी इस्तीफा दे दिया। उन्होंने अपने इस्तीफे में लिखा है कि मैं विगत 3 वर्षों से बीजेपी प्रदेश कार्यसमिति का सदस्य हूं, लेकिन इन तीन सालों में मैंने पार्टी की ओर से उपेक्षा का दंश झेला है। इस कारण से मैं आज 13 जून को बीजेपी की प्राथमिक सदस्यता और प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य पद से इस्तीफा दे रहा हूं। उनके बेटे और शिवपुरी की बदरवास जनपद पंचायत के पूर्व उपाध्यक्ष रामवीर सिंह यादव ने बीजेपी से उनके इस्तीफे की पुष्टि करते हुए द सूत्र को बताया कि उनके पिता बुधवार 14 जून को भोपाल में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ की उपस्थिति में बड़ी संख्या में अपने समर्थकों के साथ कांग्रेस में शामिल होंगे।
यह खबर भी पढ़ें
सिंधिया के साथ बीजेपी में हुए थे शामिल
बता दें कि बैजनाथ सिंह यादव कांग्रेस में शिवपुरी के पूर्व जिला अध्यक्ष रह चुके हैं। उनकी पत्नी कमला यादव शिवपुरी की जिला पंचायत अध्यक्ष रही हैं। 2020 में वे ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए थे। उन्हें बीजेपी की प्रदेश कार्यसमिति में विशेष आमंत्रित सदस्य बनाया गया था। सूत्रों के अनुसार यादव शिवपुरी जिले की कोलारस विधानसभा क्षेत्र से टिकट के दावेदार हैं। इस क्षेत्र में यादव समाज का बाहुल्य है, लेकिन केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया यहां से एक अन्य नेता महेंद्र सिंह यादव को प्रमोट कर रहे थे। इसी वजह से बैजनाथ सिंह की कई दिनों से सिंधिया खेमे में पटरी नहीं बैठ रही थी। इसी के चलते यादव ने बीजेपी के तमाम बड़े नेताओं के पार्टी के न छोड़ने के आग्रह और दबाव के बाद भी कांग्रेस में लौटने का फैसला किया है। सूत्रों के मुताबिक बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने उन्हें मनाने की जिम्मेदारी संगठन के एक बड़े नेता और सिंधिया खेमे के दो मंत्रियों को सौंपी थी, लेकिन उनके प्रयास सफल नहीं हो पाए।