कबीरधाम में फिर लौटा गाय-भैंसों के लिए काल बनने वाला लंपी वायरस, 3 मवेशियों की रिपोर्ट पॉजिटिव,17 के सैंपल जांच के लिए भेजे थे

author-image
Pratibha Rana
एडिट
New Update
कबीरधाम में फिर लौटा गाय-भैंसों के लिए काल बनने वाला लंपी वायरस, 3 मवेशियों की रिपोर्ट पॉजिटिव,17 के सैंपल जांच के लिए भेजे थे

Kabirdham. छत्तीसगढ़ में पशुओं के लंपी वायरस से संक्रमित होने के मामले सामने आए हैं। राज्य में लंपी वायरस की पुष्टि हुई है। कबीरधाम में तीन मवेशियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। पशुधन विकास विभाग ने 17 मवेशियों के सैंपल जांच के लिए भेजे थे। इसमें से तीन मवेशी संक्रमित मिले है। हालांकि कहा जा रहा है कि  लोहारा सहित सभी विकासखण्डों में स्थिति नियंत्रण में है। 



जानलेवा लंपी वायरस ने फिर दी दस्तक



लंपी वायरस से 2022 काफी बुरा रहा था। हर शहर-शहर, गांव-गावं दुधारू पशुओं की खतरनाक लंपी वायरस की चपेट में आकर मौत हुई थी। कई जगहों पर गायों के शव को दफनाने के लिए जगह भी कम पड़ गई थी। इस जानलेवा लंपी वायरस ने फिर से देश में दस्तक दे दी है। जानकारी के मुताबिक उपसंचालक पशुधन विकास डॉ. एसके मिश्रा ने बताया कि विभाग ने भारत कृषि अनुसंधान परिषद भोपाल में सैंपल जांच के लिए भेजा था। 



ये खबर भी पढ़िए...






14 की रिपोर्ट निगेटिव, 3 पॉजिटिव



सैंपल जांच में 3 मवेशियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। जबकि 14 की रिपोर्ट निगेटिव आई है। पिछले एक माह से जिले में मवेशियों में फैल रही संक्रामक बीमारियों के रोकथाम के लिए मिशन मोड पर टीकाकरण अभियान चलाया गया था। इस वजह से फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है। वहीं कलेक्टर महोबे ने निर्देश जारी किए है कि जिन गांवों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, वहां मवेशियों का स्वास्थ्य टेस्टिंग और 100 प्रतिशत टीकारण कराया जाए। बता दें, छत्तीसगढ़ में पहली बार इस बीमारी की पुष्टि बेमेतरा में 2022 में हुई थी।

 


Lumpy virus in Chhattisgarh लंपी वायरस 3 मवेशियों की रिपोर्ट पॉजिटिव लंपी वायरस की  वापसी lumpy virus छत्तीसगढ़ में लंपी वायरस छत्तीसगढ़ न्यूज report of 3 cattle positive return of Lumpy virus Chhattisgarh News