कबीरधाम में जुआ फड़ पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 30 बाइक, 2 कार सहित 3 लाख से ज्यादा कैश बरामद, 8 आरोपी गिरफ्तार

author-image
Shivam Dubey
एडिट
New Update
कबीरधाम में जुआ फड़ पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 30 बाइक, 2 कार सहित 3 लाख से ज्यादा कैश बरामद, 8 आरोपी गिरफ्तार


 



नितिन मिश्रा, KABIRDHAM. कबीरधाम जिले में पुलिस ने सटोरियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। मुनमुना जंगल में सत्ता खेल रहे 8 जुआड़ियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से 30 नग बाइक, 2 कार और 3 लाख 17 हजार रुपए बरामद किए हैं। पुलिस ने आरोपियों के पास जब्त जुमला की कुल कीमत 15 लाख 99 हजार रुपए है। 



जंगल ने चल रहा था जुआ



कबीरधाम जिले के मुनमुना जंगल में सटोरियों का अड्डा बन गया था। थाना कुकदुर एवं पण्डरिया की पुलिस को यहां जुआ की शिकायत मिल रहीं थी। पुलिस को 28 अगस्त को जंगल में जुआ खेलने की सूचना मिली। वहां आठ जुआड़ी बैठ कर जुआ खेल रहे थे। आरोपियों के पास भारी मात्रा में नगद रकम के साथ– साथ कई मोटर साइकल और कार रखी हुई थी। आरोपी इन सभी चीजों को दांव लगाकर जुआ में खेल रहे थे। पुलिस बल तत्काल उस जगह पर पहुंच गया। पुलिस को देखकर जुआड़ी यहां वहां भागने लगे। लेकिन पुलिस सभी आरोपियों को पकड़ने में कामयाब रही। 



15 लाख से ज्यादा कीमत का जुमला जब्त



पुलिस ने कार्रवाई के दौरान जुआ खेलते हुए आरोपी राकेश अहिरवार, राजकुमार, देवप्रसाद कौशिक, दिनेश केवट, विजय कुमार अहिरवार, इंद्रभूषण, अखिलेश तिवारी और टंकेश कुमार साहू को गिरफ्तार किया है। पुलिस को आरोपियों के पास से 30 नग बाइक, 2 नग कार, 7 स्मार्ट फोन, 2 कीपैड मोबाइल के साथ 3 लाख 17 हजार रुपए जब्त किए हैं। आरोपियों के पास से प्राप्त कुल जुमला की कीमत 15 लाख 99 हजार रूपए है।


Raipur News रायपुर न्यूज Chhattisgarh News छत्तीसगढ़ न्यूज Kabirdham News Police has taken major action against bookies in Kabirdham district कबीरधाम न्यूज कबीरधाम जिले में पुलिस ने सटोरियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है