रिटायरमेंट पर क्या बोले पीसीसी चीफ कमलनाथ ? लोग चाहेंगे तो....

author-image
Pratibha Rana
एडिट
New Update
 रिटायरमेंट पर क्या बोले पीसीसी चीफ कमलनाथ ? लोग चाहेंगे तो....

BHOPAL. मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने शानदार जीत हासिल की। प्रदेश में बीजेपी की प्रचंड जीत के साथ ही कई रिकॉर्ड भी बन गए। इस बार हार जीत का सबसे कम और सबसे ज्यादा का अंतर भी रिकॉर्ड रहा। दोनों रिकॉर्ड बीजेपी प्रत्याशियों के नाम रहे। वहीं कांग्रेस को हार का सामना करना पड़ा। लेकिन, कांग्रेस ने सौसर-पांढुर्ना में ऐतिहासिक जीत दर्ज की है। इस वजह से कमलनाथ ने 13 दिसंबर को पांढुर्णा और सौंसर में जनता को धन्यवाद किया।

मैं रिटायर होने वाला नहीं हूं- कमलनाथ

दरअसल पांढुर्णा और सौंसर में कांग्रेस को मिली जीत के बाद दोनों ही विधानसभभाओं में आयोजित ऐतिहासिक जनसभा में पूर्व सीएम कमलनाथ और सांसद नकुलनाथ शामिल हुए। यहां पर दोनों ने जनता का दिल से आभार व्यक्त किया। यहां पर जनता को संबोधित करते हुए कमलनाथ ने कहा कि मैं रिटायर नहीं होने वाला। आखिरी सांस तक आपके साथ खड़ा रहूंगा। आने वाले समय में हमारी असली अग्नि परीक्षा है। मंदिर-मस्जिद जाने से बेरोजगारी दूर नहीं होती। इसके लिए योजनाएं होनी चाहिए और बेरोजगारी तब दूर होगी जब निवेश आएगा।

बीजेपी अब फिर से बड़ी-बड़ी बातें करेगी

सौंसर में कमलनाथ ने कहा कि 44 साल पहले मेरे राजनीतिक जीवन की शुरुआत सौंसर से की थी। यहां से मुझे खूब प्यार, बल और शक्ति मिली है। इसी चीज ने मुझे कुछ नया करने की प्रेरणा दी। बीजेपी अब फिर से बड़ी-बड़ी बातें करेगी। लेकिन अब हमें ये देखना है कि बिजली का बिल कितना आएगा, फसलों के क्या भाव मिलेंगे और किसानों के साथ कितना न्याय होगा।

असली अग्नि परीक्षा के लिए अभी से होंगे तैयार

पांढुर्ना में कमलनाथ ने कहा आने वाले समय में हमारी असली अग्नि परीक्षा है, जिसके लिए हमें अभी से तैयार होना होगा। इसी दौरान उन्होंने अपने पुराने दिनों और पुराने चेहरों को याद करते हुए कहा कि हमने पांढुर्ना की कच्ची गलियां देखी है। छिंडवाड़ा में कुछ भी नहीं था। लेकिन अब छिंदवाड़ा की एक पहचान है। छिंदवाड़ा के लोगों ने अभी तक मुझे जिस तरह से प्यार दिया है, उम्मीद है कि आगे भी मुझे ऐसे ही प्यार मिलता रहेगा। उन्होंने कहा कि मुझे अभी भी चिन्ता युवाओं की है कि इनका भविष्य क्या होगा, क्यूंकि हमारे युवा ही पांढुर्ना-छिंदवाड़ा और प्रदेश का भविष्य है।




MP News पीसीसी चीफ कमलनाथ अपनी रिटायरमेंट पर बोले कमलनाथ कब रिटायर होंगे कमलनाथ Kamal Nath said on his retirement Congress Leader Kamal Nath Statement PCC Chief Kamal Nath when will Kamal Nath retire एमपी न्यूज
Advertisment