/sootr/media/post_banners/c74a84a9221b1541fdf28ff9a8b95bbd66931ef5123c093723ec6e1029c76003.jpeg)
Bhopal. विधानसभा चुनाव हर घड़ी नजदीक आते जा रहे हैं, चुनाव के इस इंतजार के समय में राजनैतिक पार्टियां ज्यादा से ज्यादा जनता के बीच जाकर अपनी पकड़ बनाने के लिए जीतोड़ मेहनत कर रही हैं। इसी क्रम में मप्र कांग्रेस पिछड़ा वर्ग विभाग के कार्यकारी अध्यक्ष दामोदर यादव के नेतृत्व में कमलनाथ संदेश यात्रा’ का शुभारंभ आज दोपहर प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में पीसीसी चीफ कमलनाथ ने किया। पीसीसी चीफ ने कांग्रेस की इस यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। मीडिया से चर्चा के दौरान कमलनाथ ने बताया की कमलनाथ संदेश यात्रा के माध्यम से 15 माह की सरकार की उपलब्धियों के बारे में बताया जायेगा। भाजपा की भ्रष्ट सरकार की नीतियों के बारे में जनता को जागरूक करने का प्रयास किया जाएगा।
इन जिलों में पहुंचेगी संदेश यात्रा
कमलनाथ संदेश यात्रा का पहला चरण 12 दिवसीय होगा, जिसमें यात्रा भोपाल से प्रारंभ होकर रायसेन, विदिशा, अशोकनगर, गुना, शिवपुरी, छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी होकर दतिया पहुंचेगी और दतिया में जनसभा के साथ प्रथम चरण का समापन होगा। इस यात्रा के दौरान लगभग 10 जिलों की 25 विधानसभाओं में 50 से अधिक स्थानों पर आमसभाएं होंगी। जिनमें जनता को बीजेपी सरकार के दौरान की गई उपेक्षा को याद दिलाकर कांग्रेस को वोट देने की अपील की जाएगी।
- यह भी पढ़ें
वचन पत्र की योजनाओं का करेंगे प्रचार
‘कमलनाथ संदेश यात्रा’ के माध्यम से जगह-जगह सभाओं का आयोजन होगा, जिसमें जनता तक यह संदेश पहुंचाया जाएगा कि कांग्रेस सरकार बनते ही उन्हें क्या लाभ होगा। किसानों की कर्ज माफी, नारी सम्मान योजना, 500 रू. में गैस सिलेण्डर, पुरानी पेंशन बहाली, 100 यूनिट माफ और 200 यूनिट पर बिजली बिल हाफ के तहत दिए जाने वाले लाभों का भी प्रचार-प्रसार किया जाएगा।
मानदेय और वर्दी दोनों दिए जाएंगे
ग्राम नगर रक्षा समिति के सदस्यों की सभा को सम्बोधित करते हुए पीसीसी चीफ ने कहा कि आप गांव की रक्षा में जुटे हो। आप से बड़ा कोई नेता नहीं है और मैं आपके हितों की रक्षा करते हुए कहता हूँ कि अगर कांग्रेस की सरकार बनती है तो नगर रक्षा समिति के लिए मानदेय और वर्दी दोनों ही दिए जाएंगे। कमलनाथ ने यह भी कहा कि मैं यह नहीं कहता कि आप कमलनाथ को वोट दें, उन्होंने कहा कि आप मध्यप्रदेश के भविष्य को देख कर वोट दें।