भोपाल में कमलनाथ ने कहा- सवाल यह कि आग लगी या लगाई गई, इसकी जांच होनी चाहिए, यह एक और भ्रष्टाचार

author-image
Puneet Pandey
एडिट
New Update
भोपाल में कमलनाथ ने कहा- सवाल यह कि आग लगी या लगाई गई, इसकी जांच होनी चाहिए, यह एक और भ्रष्टाचार

BHOPAL. कमलनाथ ने कहा ये भ्रष्टाचार का एक और उदाहरण है। आग लगी या लगाई गई, प्रश्न यह है। उन्होंने कहा- बोला गया है कि अभी तक 12 हजार फाइलें जली हैं, पता नहीं उसका क्या लक्ष्य था, क्या उद्देश्य था। इसमें स्वतंत्र एजेंस से जांच होनी चाहिए थी। आग से बचाव के इंतजाम पर उन्होंने कहा कि  इनकी (बीजेपी सरकार) तो किसी बात की तैयारी नहीं, तैयारी केवल पैसे बनाने में है।




— TheSootr (@TheSootr) June 13, 2023



कांग्रेस है हमलावर



गौरतलब है कि विपक्षी दल कांग्रेस प्रदेश में आग की घटना को लेकर लगातार हमलावर है। कांग्रेस नेता सुभाष यादव, पीसी शर्मा ने इस आग को लेकर सवाल उठाए हैं। 



पीसी शर्मा बोले- गुनाह मिटा दिए गए 




— Arun Subhash Yadav ???????? (@MPArunYadav) June 12, 2023



कांग्रेस नेताओं ने सतपुड़ा भवन में लगी आग के पीछे साजिश की आशंका जताई है। कांग्रेस नेता और पूर्व मंत्री अरुण यादव ने ट्वीट कर कहा- आग के बहाने घोटालों के दस्तावेज जलाने की साजिश तो नहीं। विधायक जीतू पटवारी ने अरुण यादव के ट्वीट को री-ट्वीट कर पूछा कि क्या सेना बुला ली गई। वहीं, पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने कहा है कि गुनाह मिटा दिए गए। चुनाव से पहले सरकारी रिकॉर्ड रखने वाले भवन में आग लग जाए, तो समझो सरकार गई। गुनाह मिटा दिए गए। 




— Arun Subhash Yadav ???????? (@MPArunYadav) June 12, 2023




— P. C. Sharma (@pcsharmainc) June 12, 2023



आम आदमी पार्टी ने भी निशाने पर लिया



आम आदमी पार्टी के नेता अतुल शर्मा ने कहा है कि सतपुड़ा भवन में लगी आग से सवाल खड़े हो रहे हैं। आग लगी या लगाई गई है। सरकार के जाने से पहले गड़बड़ियों-घोटालों के सबूत मिटा दिए गए हैं।



वीडियो देखें- 




कमलनाथ kamalnath satpura fire सतपुड़ा