/sootr/media/post_banners/81fc9f323b23d6c5b46d2953c6a44cee1ec1af15e3d41f3bcf9fabff82959ae8.jpeg)
BHOPAL. कमलनाथ ने कहा ये भ्रष्टाचार का एक और उदाहरण है। आग लगी या लगाई गई, प्रश्न यह है। उन्होंने कहा- बोला गया है कि अभी तक 12 हजार फाइलें जली हैं, पता नहीं उसका क्या लक्ष्य था, क्या उद्देश्य था। इसमें स्वतंत्र एजेंस से जांच होनी चाहिए थी। आग से बचाव के इंतजाम पर उन्होंने कहा कि इनकी (बीजेपी सरकार) तो किसी बात की तैयारी नहीं, तैयारी केवल पैसे बनाने में है।
सतपुड़ा भवन में आग लगी या लगाई गई, यह सबसे बड़ा प्रश्न? : कमलनाथ
.
.#SatpuraBhawanFire#CMShivrajSinghChouhan#BJP#Congress#TheSootr#TheSootrDigital#हम_सिर्फ_भगवान_से_डरते_हैं@OfficeOfKNath@digvijaya_28@jitupatwari@ChouhanShivraj@JansamparkMPpic.twitter.com/nPNzYYuwr7
— TheSootr (@TheSootr) June 13, 2023
कांग्रेस है हमलावर
गौरतलब है कि विपक्षी दल कांग्रेस प्रदेश में आग की घटना को लेकर लगातार हमलावर है। कांग्रेस नेता सुभाष यादव, पीसी शर्मा ने इस आग को लेकर सवाल उठाए हैं।
पीसी शर्मा बोले- गुनाह मिटा दिए गए
यह मध्यप्रदेश में व्याप्त भ्रष्टाचार की लपटें है जो 5 घण्टे के बाद भी उठ रही है, आदिम जाति विभाग, स्वास्थ्य विभाग, लोकनिर्माण विभाग, पिछड़ा वर्ग विभाग, EOW, लोकायुक्त जैसे महत्वपूर्ण विभागों के भ्रष्टाचार की फाइलें जलकर नहीं जलाकर खाक कर दी है ।#विजय_शंखनाद_मध्यप्रदेशpic.twitter.com/MOdYMg5Emp
— Arun Subhash Yadav ???????? (@MPArunYadav) June 12, 2023
कांग्रेस नेताओं ने सतपुड़ा भवन में लगी आग के पीछे साजिश की आशंका जताई है। कांग्रेस नेता और पूर्व मंत्री अरुण यादव ने ट्वीट कर कहा- आग के बहाने घोटालों के दस्तावेज जलाने की साजिश तो नहीं। विधायक जीतू पटवारी ने अरुण यादव के ट्वीट को री-ट्वीट कर पूछा कि क्या सेना बुला ली गई। वहीं, पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने कहा है कि गुनाह मिटा दिए गए। चुनाव से पहले सरकारी रिकॉर्ड रखने वाले भवन में आग लग जाए, तो समझो सरकार गई। गुनाह मिटा दिए गए।
आज प्रियंका गांधी जी ने जबलपुर में "विजय शंखनाद रैली" में घोटालों को लेकर हमला बोला तो सतपुड़ा भवन में भीषण आग लग गई जिसमें महत्वपूर्ण फाइलें जलकर राख हो गई है ।
कहीं आग के बहाने घोटालों के दस्तावेज जलाने की साज़िश तो नहीं !
यह आग मप्र में बदलाव के संकेत दे रही है ।#विजय_शंखनादpic.twitter.com/qypn06HSuO
— Arun Subhash Yadav ???????? (@MPArunYadav) June 12, 2023
यहां दफ्तरों में EOW, लोकायुक्त में कर्मचारियों अधिकारियों के खिलाफ शिकायतें जांच फाइलें और दस्तावेज रखे थे, जिनके जलने का अनुमान है। सुबह तक काम पूरा हो जाएगा।#Pcsharmainchttps://t.co/qILpUbbEFy
— P. C. Sharma (@pcsharmainc) June 12, 2023
आम आदमी पार्टी ने भी निशाने पर लिया
आम आदमी पार्टी के नेता अतुल शर्मा ने कहा है कि सतपुड़ा भवन में लगी आग से सवाल खड़े हो रहे हैं। आग लगी या लगाई गई है। सरकार के जाने से पहले गड़बड़ियों-घोटालों के सबूत मिटा दिए गए हैं।
वीडियो देखें-