मप्र में 15 जून को कमलनाथ संदेश यात्रा काे दिखाएंगे हरी झंडी, OBC का 27% आरक्षण का उठाएंगे मुद्दा, दतिया में विशाल जनसभा 25 को

author-image
Neha Thakur
एडिट
New Update
मप्र में 15 जून को कमलनाथ संदेश यात्रा काे दिखाएंगे हरी झंडी, OBC का 27% आरक्षण का उठाएंगे मुद्दा, दतिया में विशाल जनसभा 25 को

BHOPAL. मध्यप्रदेश में कांग्रेस 15 जून से पिछड़ा वर्ग कमलनाथ संदेश यात्रा निकालेगी। प्रदेशभर में निकलने वाली इस यात्रा को अलग-अलग चरणों में निकाला जाएगा। पीसीसी चीफ कमलनाथ यात्रा को भोपाल से 15 जून को हरी झंडी दिखाकर यात्रा को रवाना करेंगे। यात्रा के तहत दतिया में 25 जून को विशाल जनसभा होगी। मप्र कांग्रेस पिछड़ा वर्ग विभाग के कार्यकारी अध्यक्ष दामोदर यादव के सानिध्य में यात्रा निकाली जाएगी। कार्यक्रम में कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह और मप्र प्रभारी जेपी अग्रवाल उपस्थित रहेंगे।



12 दिन का रहेगा यात्रा का पहला चरण



पिछड़ा वर्ग कमलनाथ संदेश यात्रा का पहला चरण 12 दिनों का होगा। भोपाल से शुरू होकर यह यात्रा रायसेन, विदिशा, अशोकनगर, गुना, शिवपुरी, छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी होकर दतिया पहुंचेगी। दतियां में एक विशाल जनसभा के साथ प्रथम चरण का समापन होगा। यात्रा के दौरान लगभग 10 जिलों की 25 विधानसभाओं में 50 से अधिक स्थानों पर आमसभाएं होंगी। कांग्रेस कमेटी के प्रभारी, सह प्रभारियों, वरिष्ठ नेताओं, स्थानीय नेताओं सहित बड़ी संख्या में पिछड़ा वर्ग विभाग के कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे।



27 फीसदी आरक्षण का उठाएंगे मुद्दा



पहले चरण में यात्रा 10 जिलों के 25 विधानसभा क्षेत्रों में आमसभाएं कर तत्कालीन कमलनाथ सरकार द्वारा पिछड़ा वर्ग को दिए 27 प्रतिशत आरक्षण के निर्णय और शिवराज सरकार द्वारा उसका क्रियान्वयन न कर पाने का मुद्दा उठाया जाएगा। इसके साथ ही कांग्रेस की सरकार बनने पर किसानों की कर्ज माफी, नारी सम्मान योजना, 500 रुपए में रसोई गैस सिलेंडर, पुरानी पेंशन बहाली,100 यूनिट माफ और 200 यूनिट पर बिजली बिल हाफ करने संबंधी वचन का प्रचार-प्रसार किया जाएगा।



ग्राम पटेलों के सम्मेलन में कमलनाथ करेंगे संवाद



गुरुवार 8 जून को कांग्रेस का भोपाल में ग्राम पटेलों का सम्मेलन आयोजित होगा। इसमें प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ग्राम पटेलों से संवाद करेंगे। मोर्चा प्रकोष्ठों के प्रभारी जेपी धनोपिया ने बताया कि ग्राम पटेल गांव के प्रभावशाली व्यक्ति होते हैं। पार्टी इनके माध्यम से न केवल अपनी बात ग्रामीणों तक पहुंचाएगी, बल्कि सरकार बनने पर इनकी समस्याओं का समाधान भी करेगी।


MP News एमपी न्यूज Bhopal News भोपाल न्यूज पीसीसी चीफ कमलनाथ OBC Kamalnath Sandesh Yatra PCC Chief Kamalnath Kamalnath Sandesh Yatra पिछड़ा वर्ग कमलनाथ संदेश यात्रा कमलनाथ की संदेश यात्रा