संजय गुप्ता, INDORE. एनएसयूआई के राष्ट्रीय प्रभारी कन्हैया कुमार ने इंदौर में हुए आदिवासी महापंचायत के कार्यक्रम में पीएम नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, सीएम शिवराज सिंह चौहान पर तो हमला बोला ही लेकिन सबसे ज्यादा हमला गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा पर रहा। कन्हैया कुमार ने कहा कि उनका पूरा ध्यान इस बात पर रहता है कि दीपिका पादुकोण क्या पहनती है, अरे अपना राज्य संभाल लो, यहां सबसे ज्यादा महिलाओं पर और आदिवासियों पर अत्याचार हो रहा है। इंदौर में दो-दो गृहमंत्री (शाह और मिश्रा) है, मैं गलत कह रहा हूं तो इंदौर में ही जेल में डाल दो। माता-पिता ने उनका इतना अच्छा नाम नरोत्तम रखा है नरो में उत्तम, लेकिन काम निकृष्टतम है, उनकी पार्टी 20 साल से सरकार चला रही है और विपक्ष की तरह सवाल करते हैं। देश को गुमराह कर रहे हैं। यह झूठ बोलते हैं क्योंकि हमारे सच का सामना नहीं कर सकते हैं। उल्लेखनीय है कि मिश्रा ने कुछ दिन पहले इंदौर में कन्हैया कुमार को टुकडे-टुकड़े गैंग का सरगना और अफजल का समर्थक कहते हुए ताना मारा था।
कन्हैया ने मणिपुर घटना पर महिलाओं से मांगी माफी
कन्हैया कुमार ने मणिपुर की घटना को लेकर हाथ जोड़कर माफी मांगी और कहा कि आजादी के 75 साल भी महिलाओं को निवस्त्र कर ऐसी घटनाएं पुरूष द्वारा की गई, इसलिए मैं सभी महिलाओं से माफी मांगता हूं। उन्होंने आगे कहा कि आदिवासियों के लिए सबसे ज्यादा काम पंडित जवाहरलाल नेहरू ने किए, लोकतंत्र आज उन्हीं कें कारण स्थापित हुआ है और इसी कारण आज नरेंद्र मोदी पीएम बने हैं, चाहे तो इतिहास देख लो, मैं पीएम की तरह फेल नहीं हुआ, इतिहास में पूरे नंबर आए हैं। सीएम शिवराज सिंह चौहान को 20 साल बाद लाड़ली बहना याद आ रही है, उनका बेटा विदेश में पढ़ रहा है, हमारे आदिवासी बच्चों के लिए लेकिन यूनिवर्सिटी नहीं बनेगी, गरीबों के लिए शिक्षा नहीं होगी। मैं कन्हैया हूं, कन्हैया ने कंस मामा का वध किया था, शिवराज सिंहजी भी मामा है। कहते हैं दो हजार रुपए महीना देंगे, पहले यह बताओ कि 350 का सिलेंडर 1400 में क्यों मिल रहा है?
मप्र में पटवारी घोटाला, एक के बाद एक घोटाले, दिल्ली इंदौर में घूम रहा
कन्हैया कुमार ने कहा कि पटवारी घोटाला हुआ है इसकी टॉपर ने मप्र की राजधानी दिल्ली बताई है, सही कहा आजकल सत्ता दिल्ली से ही चल रही है। चुनाव का समय है तो दिल्ली अब इंदौर में घूम रहा है। घोटाले पर घोटाले हो रहे हैं, नार्मलाईजेशन के जरिए खेल हो रहा है, अब मप्र में सीटों का भी नार्मलाइजेशन करने का समय आ गया है। कन्हैया कुमार ने कहा कि आज सभी का वोट एक है चाहे जय शाह के पापा हो या एक आदिवासी, लोगों को वोटो की ताकत दिखाना होगी। हर पांच साल में चुने गए नेताओं को चुनाव लड़ना है और जनता की अदालत में आना ही होगा।
कमलनाथ बोले मैं अभी भी जवान हूं
पूर्व सीएम कमलनाथ ने अपना भाषण जय जोहार के नारे से शुरू किया और कहा कि जो मांगपत्र सौंपा गया है वह पूरा होगा। उन्होंने कहा कि मैं जब जवान थास लेकिन मैं अभी बूढा नहीं हुआ है। तब छिंदवाड़ा में विकास नहीं था, लोगों को वहां जाकर देखना चाहिए कि विकास का म़ॉडल क्या होता है। पातालकोट के बच्चे अब जींस, टीशर्ट पहनने लगे हैं। स़ड़के बन गई है, बच्चों को ट्रेनिंग मिल रही है, बिजली मिल रही है। मेरी सरकार के समय कई बार विधायक आते थे बोलते थे इतने मिल रहे हैं, मैं कहता था ले लो लेकिन मैं तो सौदा नहीं करूंगा। कमलनाथ ने कहा कि मैं हवा की बात नहीं करता। शिवराज जी कहते हैं कि मैं महिलाओं को चप्पल छाता दूंगा भाइयों को जूते दूंगा पर आपको इस जूते का प्रयोग सही रूप से करना है। चुनाव में आप मप्र की तस्वीर सामने रख सच्चाई का साथ देना। पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने भी संबोधित किया और कहा कि मेरी सरकार के समय आदिवासियों के हित में काफी काम किए गए, सारे बैकलॉग भरे गए।