उज्जैन में करणी सेना ने की महिदपुर टीआई को हटाने की मांग, 2 दिन से SP कार्यालय के बाहर चल रही भूख हड़ताल, जानें क्या है पूरा मामला 

author-image
Vikram Jain
एडिट
New Update
उज्जैन में करणी सेना ने की महिदपुर टीआई को हटाने की मांग, 2 दिन से SP कार्यालय के बाहर चल रही भूख हड़ताल, जानें क्या है पूरा मामला 

UJJAIN. उज्जैन में महिदपुर थाना प्रभारी को हटाने की मांग को लेकर करणी सेना का प्रदर्शन जारी है। मांग को लेकर करणी सेना के 12 सदस्य एसपी कार्यालय के बाहर भूख हड़ताल पर बीते 48 घंटों से ज्यादा समय से बैठे है। भूख हड़ताल को समर्थकों का साथ भी मिल रहा है। भूख हड़ताल पर बैठ एक कार्यकर्ता की हालत बिगड़ गई। इसके बाद उसे उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया।





भूख हड़ताल में पहुंचे जीवन सिंह शेरपुर





आपको बता दे कि गुरुवार दोपहर से बड़ी संख्या में करणी सेना के कार्यकर्ता महिदपुर टीआई दिनेश भोजक को हटाने की मांग प्रदर्शन करते हुए भूख हड़ताल पर बैठे थे। भूख हड़ताल पर बैठे गजराज सिंह निवासी ग्राम झारड़ा की तबियत बिगड़ने पर इलाज के लिए जिला अस्पलात भेजा गया। मांग नहीं माने जाने पर शनिवार को बड़ी संख्या में करणी सेना के कार्यकर्ता के साथ सेना प्रमुख जीवन सिंह शेरपुर भी पहुंचे। जीवन सिंह शेरपुर ने कहा कि हमारी मांग महीदपुर थाना प्रभारी दिनेश भोजक को निलंबित करने की है। भूख हड़ताल को 48 घण्टे से ज्यादा हो गए है लेकिन पुलिस और प्रशासन ने कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली है जिससे करणी में नाराजगी है। इधर, हड़ताल के चलते पुलिस ने शांति बनाये रखने के लिए धरना स्थल पर भारी पुलिस बल तैनात करते हुए फ्लेग मार्च निकाल दिया। 





थाना प्रभारी पर लगे कई आरोप 





बताया जा रहा है कि महिदपुर थाना प्रभारी दिनेश भोजक पर कई आरोप लगे है। थाना प्रभारी पर शिकायतों को गंभीरता से ना लेना, फरियादियों से रिश्वत लेना और फरियादियों को प्रताड़ित करने के आरोप है। अन्य मामलों में आपत्तिजनक कार्यशैली का आरोप लगाते हुए करणी सेना पर अनिश्चितकालिन भूख हड़ताल पर बैठे हैं। 7 शिकायतों पर सुनवाई की मांग की गई है ज्ञापन में 15 साल नाबालिग लड़की जो 8 माह से लापता है उसकी भी रिपोर्ट महिदपुर थाने में दर्ज नहीं की गई।



महिदपुर TI को हटाने की मांग MP News करणी सेना की भूख हड़ताल Karni Sena's protest continues demand for removal of Mahidpur TI Karni Sena's hunger strike एमपी न्यूज जीवन सिंह शेरपुर Jeevan Singh Sherpur करणी सेना का प्रदर्शन जारी