BHOPAL. मध्य प्रदेश के कटनी जिले में हवाला कांड का मामला सामने आया है। मुंबई के सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक की कटनी जिले की शाखा में 8 दिन के अंदर 17 बेरोजगार युवाओं और नाबालिगों के खाते खोले गए। इसके बाद अगले 15 दिनों में इनमें लगभग 7 करोड़ से ज्यादा का लेनदेन किया गया। बाद में बैंक की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज किया। एसपी ने टीम का गठन कर केस की जांच-पड़ताल शुरू की।
8 दिनों में इतने खुले अकाउंट
दरअसल कटनी जिले की सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक में 30 दिसंबर से 6 जनवरी के बीच 17 बेरोजगार युवाओं और नाबालिगों के खाते खोले गए। फिर इसमें करोड़ों का लेनदेन भी हुआ। इसमें कुछ खाते ऐसे भी है, जिनसे 2 हफ्ते के अंदर 23 से 81 लाख रुपए तक का टॉजेक्शन हुआ है। वहीं पुलिस ने सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक में गैतरा के 17 युवाओं के 17 खाते खुलवाने वाले विवेक पटेल (गैतरा) को शुक्रवार गिरफ्तार कर लिया था। माधवनगर थाने में जांच टीम ने करीब 7 करोड़ रुपए के संदिग्ध लेनदेन को लेकर बैंक की ब्रांच मैनेजर अंकिता गुप्ता और गैतरा के खाताधारकों से करीब तीन घंटे पूछताछ की।
पूछताछ में ये आया सामने
वहीं पूछताछ में ब्रांच मैनेजर अंकिता गुप्ता ने बताया कि जिन खातों और स्थानों से ट्रांजेक्शन हुए हैं, उसकी पूरी जानकारी मुंबई हेड ऑफिस के साथ पुलिस को सौंप दी गई है। सबसे ज्यादा 81 लाख रुपए का लेनदेन एक बारहवीं कक्षा के छात्र के अकाउंट से हुआ है। इसी तरह से एक अन्य खाते से भी 63 लाख का ट्रांजेक्शन हुआ है।
मास्टर माइंड की तलाश में पुलिस
वहीं इस पूरे मामले का मास्टर माइंड पन्ना का रहने वाला दुर्गेश यादव है। हालांकि पुलिस अभी तक इसे गिरफ्तार नहीं कर पाई है। पुलिस इस पूरे मामले जांच कर दुर्गेश की तलाश कर रही है। वहीं पुलिस का कहना है कि अभी ब्रांच मैनेजर और खाताधारकों से पूछताछ में कोई खास जानकारी नहीं मिली है।