आज जयपुर आएंगे केन्द्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी, RAJASTHAN BJP का चुनाव प्रभारी बनते ही चलाने वाले हैं ये अभियान

author-image
Chakresh
एडिट
New Update
आज जयपुर आएंगे केन्द्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी, RAJASTHAN BJP का चुनाव प्रभारी बनते ही चलाने वाले हैं ये अभियान

JAIPUR. पिछले सप्ताह राजस्थान बीजेपी का प्रदेश चुनाव प्रभारी नियुक्त होने के बाद केन्द्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी आज शुक्रवार को जयपुर आ रहे हैं। जोशी बीजेपी पदाधिकारियों के साथ ही जिला अध्यक्ष, जिला प्रभारियों और प्रदेश स्तरीय कार्यकर्ताओं की बैठक लेंगे। वे सुबह 11 बजे जवाहर सर्किल स्थित एंटरटेनमेंट पैरेडाइज में विधानसभा प्रभारी, संयोजक, जिला अध्यक्ष, जिला प्रभारी और प्रदेश स्तरीय कार्यकर्ताओं की बैठक लेंगे। इसके बाद प्रदेश भाजपा मुख्यालय में बीजेपी पदाधिकारियों और जिला अध्यक्षों की बैठक लेंगे। केन्द्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी को 7 जुलाई को बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने राजस्थान का चुनाव प्रभारी नियुक्त किया था। उनके साथ ही नितिन पटेल और कुलदीप विश्नोई को सह-चुनाव प्रभारी नियुक्त किया गया था। उनके चुनाव प्रभारी बनते ही बीजेपी "नहीं सहेगा राजस्थान अभियान" शुरू करने जा रही है। 



नहीं सहेगा राजस्थान अभियान 16 जुलाई से



बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा 16 जुलाई को जयपुर से नहीं सहेगा राजस्थान अभियान की शुरुआत करेंगे। जेपी नड्डा रविवार को जयपुर आएंगे और जयपुर के बीलवा गांव से नहीं सहेगा राजस्थान अभियान की शुरुआत करेंगे। इस दौरान जनसभा आयोजित की जाएगी। जिसे जेपी नड्डा संबोधित करेंगे। इस अभियान के तहत बीजेपी प्रदेश के गांव- ढाणी में अशोक गहलोत सरकार के खिलाफ अभियान चलाएगी। जिसके तहत स्टीकर लगाने के साथ ही जनसभाएं और जनसंपर्क समेत कई तरह के कार्यक्रम होंगे।






नहीं सहेगा राजस्थान अभियान Kendriya Mantri Prahlad Joshi Jaipur visit Rajasthan bjp election in-charge BJP campaign in Rajasthan JP Nadda Rajasthan campaign Nahin Sahega Rajasthan Abhiyan केन्द्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी का जयपुर दौरा राजस्थान बीजेपी चुनाव प्रभारी राजस्थान में बीजेपी का प्रचार अभियान जेपी नड्डा का राजस्थान अभियान