दिल्ली में पंजाब पुलिस के हत्थे चढ़ा KLF का आतंकी, भारत से निकलने की फिराक में था; उसके साथी को भी पकड़ा

author-image
The Sootr CG
एडिट
New Update
दिल्ली में पंजाब पुलिस के हत्थे चढ़ा KLF का आतंकी, भारत से निकलने की फिराक में था; उसके साथी को भी पकड़ा


AMRITSAR. स्पेन आधारित खालिस्तान लिबरेशन फोर्स (KLF) के आतंकी हरजीत सिंह और उसके साथी को गिरफ्तार कर लिया गया है। पंजाब पुलिस के स्टेट स्पेशल ऑपरेशन सेल (SSOC) ने हरजीत सिंह को दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया है। इसके साथ ही उसके साथी अमरिंदर सिंह उर्फ बंटी को लुधियाना के खन्ना से गिरफ्तार किया है। आपको बता दें कि हरजीत भारत से निकलने की फिराक में था। 



KLF के 5 आतंकी गिरफ्तार



कुछ दिनों पहले ही पंजाब पुलिस ने KLF के 5 आतंकियों को गिरफ्तार किया था। उनसे मिली जानकारी की मदद से हरजीत के खिलाफ लुकआउट सर्कुलर जारी कर उसकी गिरफ्तारी की गई। हरजीत से पूछताछ कर उसके साथी को भी गिरफ्तार किया गया। एआईजी एसएसओसी मोहाली अश्वनी कपूर के अनुसार हरजीत सिंह गुरदासपुर के गांव घनशामपुर का रहने वाला है। वो 1 महीने पहले ही भारत आया था। पुलिस के मुताबिक हरजीत आतंकी गतिविधियों में शामिल था और वो किसी टारगेट किलिंग की प्लानिंग कर रहा था। 



2 फेक फेसबुक अकांउट चला रहा था हरजीत



जांच के मुताबिक आरोपी हरजीत और उसका साथी अमरिंदर सोशल मिडिया के जरिए मिले थे। आरोपी हरजीत सिंह ने धार्मिक नेताओं की टारगेट किलिंग के लिए अपने साथी को कई बार वित्तीय सहायता उपलब्ध करवाई थी। हरजीत सिख फॉर जस्टिस से जुड़ी गतिविधियों से जुड़े 2 फेक फेसबुक अकांउट भी चला रहा था।


आतंकी हरजीत सिंह गिरफ्तार साथी अमरिंदर सिंह गिरफ्तार हरजीत सिंह के खिलाफ LOC जारी खालिस्तान लिबरेशन फोर्स पंजाब पुलिस KLF आतंकी गिरफ्तार terrorist Harjeet Singh arrested accomplice Amarinder Singh arrested LOC issued against Harjeet Singh KLF terrorist custody Punjab Police Khalistan Liberation Force