इंदौर गुरूसिंघ सभा चुनाव: बॉबी छाबड़ा की खालसा पैनल ने की घोषणा, चुनाव का पूरा खर्च उठाने के लिए तैयार, जत्थेदार को भेजा प्रस्ताव

author-image
Vikram Jain
एडिट
New Update
इंदौर गुरूसिंघ सभा चुनाव: बॉबी छाबड़ा की खालसा पैनल ने की घोषणा, चुनाव का पूरा खर्च उठाने के लिए तैयार, जत्थेदार को भेजा प्रस्ताव

संजय गुप्ता, INDORE. गुरूसिंघ सभा इंदौर के 24 सितंबर को संभावित चुनाव को लेकर खालसा पैनल ने शनिवार को बड़ी घोषणा कर दी है। इस चुनाव के लिए होने वाले पूरे खर्च की जिम्मेदारी उठाने का प्रस्ताव दिया है। इस संबंध में औपचारिक तौर पर पत्र भी जारी कर दिया और यह चुनाव कमेटी और जत्थेदार को दे दिया गया है। माना जा रहा है कि यह चुनाव खर्च करीब 20 से 25 लाख रुपए का होगा जो बॉबी छाबड़ा की खालसा पैनल उठाने के लिए तैयार है। खालसा पैनल के बंटी भाटिया ने यह प्रस्ताव दिए जाने की पुष्टि की है।





पहले हुई थी सभा की गुल्लक से खर्च की बात





खालसा पैनल ने यह प्रस्ताव इसलिए दिया है क्योंकि इसके पहले यह तय हो रहा था कि चुनाव खर्च के लिए गुरूसिंघ सभा की गुल्लक यानि खाते में जमा राशि का उपयोग किया जाएगा। बीते चुनाव में 10 से 12 लाख का खर्च हुआ था और इस बार यह उम्मीद है कि खर्च 20 से 25 लाख रुपए के करीब होगा। ऐसे में कुछ समाजजनों को इसे लेकर आपत्ति थी कि यह राशि तो श्रृद्दालुओं की है और समाज, धर्मस्थल कल्याण के लिए है तो फिर चुनाव में क्यों खर्च होना चाहिए। चुनाव की राशि अलग से जुटाना चाहिए। इन आपत्तियों के आने के बाद खालसा पैनल ने यह घोषणा कर प्रस्ताव दे दिया कि वह पूरा खर्च उठाने के लिए तैयार है।





बाकी पैनलों पर आएगा दबाव, चुनाव कमेटी ही तय करेगी





खालसा की इस घोषणा से रिंकू भाटिया की खंडा पैनल और मोनू भाटिया की पैनल पर भी दबाव आना तय है। क्योंकि इस घोषणा से खालसा पैनल की पैठ समाजजनों में बनेगी। हालांकि, इस मामले में फैसला तो चुनाव कमेटी ही करेगी, लेकिन संभव है कि यह भी तय किया जाएगा कि सभी पैनलों के बीच इस खर्च को बांट दिया जाए, इससे गुरूसिंघ सभा की गुल्लक भी तोड़ने की जरूरत नहीं पड़ेगी।





ये खबर भी पढ़ें..





राऊ से चुनाव हारे मधु वर्मा ने कहा था कि उन्हें तैयारी के लिए महज 13 दिन मिले थे, अब पार्टी ने 4 महीने पहले ही दे दिया टिकट





चुनाव कमेटी के लिए सहायक चुनाव अधिकारी के नाम भी तय





जत्थेदार के साथ हुई बैठक में मुख्य चुनाव अधिकारी के तौर पर राजिंदर बाबा को चुन लिया गया था। अब सहायक चुनाव अधिकारी के तौर पर त्रिलोचन सिंह बसु और राजिंदर सिंह नारंग का नाम मोटे तौर पर तय हो गया है। हालांकि अभी औपचारिक पत्र जारी कर चुनाव कमेटी का गठन नहीं हुआ है। इसके बाद चुनाव को लेकर सभी फैसले व चुनाव कार्यक्रम को यही कमेटी घोषित करेगी।



गुरूसिंघ सभा का चुनाव गुरूसिंघ सभा इंदौर Rinku Bhatia's Khanda panel Khalsa panel announced to bear election expenses election of Gursingh Sabha Indore News Gursingh Sabha Indore इंदौर न्यूज रिंकू भाटिया की खंडा पैनल खालसा पैनल ने की चुनाव खर्च उठाने की घोषणा