/sootr/media/post_banners/208439560a62dd30f2073ff4b2565eaa4832b11a2abd9992f369aa573dd2ae18.jpeg)
मनोज भार्गव, SHIVPURI. मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव से ठीक पहले बीजेपी को बड़ा झटका लगा है। बीजेपी के कोलारस से विधायक वीरेंद्र रघुवंशी ने गुरुवार, 31 अगस्त को पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। साथ ही उन्होंने सरकार और संगठन पर कार्यकर्ताओं की उपेक्षा के गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि पिछले साढ़े तीन साल में कई बार अपनी पीड़ा सीएम और पार्टी के शीर्ष नेतृत्व के सामने रखी, लेकिन कोई ध्यान नहीं दिया गया।
ये खबर भी पढ़ें...
#MPNews || कोलारस (शिवपुरी) से बीजेपी विधायक वीरेंद्र रघुवंशी ने बीजेपी से इस्तीफा दिया। पार्टी संगठन और सरकार पर लगाया उपेक्षा का आरोप।
.
.#TheSootr #mpelections2023 #shivrajsinghchauhan #KamalNath #BJPMP #congress #MadhyaPradesh #MadhyaPradeshNews #mpelections… pic.twitter.com/DM0eRRFrjU
— TheSootr (@TheSootr) August 31, 2023
ये खबर भी पढ़ें...
कोलारस में भ्रष्ट अफसरों की पोस्टिंग की गई
विधायक रघुवंशी ने कहा कि महल की राजनीति के चलते उनके इलाके में कोई विकास कार्य नहीं किया जा रहा है। साथ ही उनके विधानसभा क्षेत्र में भ्रष्ट अफसरों की पोस्टिंग की जा रही है। जिससे कोलारस का विकास बाधित हो रहा है। उन्होंने कहा, इसकी शिकायत मैं कई बार मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से भी कर चुका हूं, लेकिन मुख्यमंत्री भी उनकी बातों को तरजीह नहीं दे रहे हैं। जिससे त्रस्त होकर उन्होंने बीजेपी की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है और साथ ही पार्टी के सभी पदों से इस्तीफा दे दिया।
सिंधिया के मंत्री कर रहे टारगेट
रघुवंशी का कहना है कि ज्योतिदित्य सिंधिया द्वारा भी उनके इलाके में कोई विकास कार्य नहीं किया जा रहा है। साथ ही वे महल की राजनीति का शिकार में हो रहे हैं और उनके विधानसभा क्षेत्र में कोई विकास कार्य की नींव तक नहीं रखी जा रही है। उन्होंने कहा कि सिंधिया और उनके भ्रष्ट मंत्रियों के द्वारा उन्हें टारगेट किया जा रहा है। पूरी ताकत से सिंधिया के मंत्री विकास कार्यों को क्षति पहुंचा रहे हैं। इन लोगों ने मुझ पर फर्जी एफआईआर करने का भी पूरा प्रयास किया।
सिंधिया के खास रहे हैं रघुवंशी, अब तकरार
वीरेंद्र रघुवंशी कभी ज्योतिरादित्य सिंधिया के खास माने जाते थे। सिंधिया ने शिवपुरी के उपचुनाव में वीरेंद्र रघुवंशी को टिकट दिया था और उन्हें जीत भी हासिल करवाई थी, लेकिन उसके बाद रघुवंशी का सामना ज्योतिरादित्य सिंधिया की बुआ यशोधरा राजे से हुआ। जिसमें वे चुनाव हार गए और उसके बाद उन्होंने कांग्रेस को और सिंधिया को अलविदा कह दिया। और बीजेपी की सदस्यता ले ली। पिछले विधानसभा चुनाव 2018 में बीजेपी ने रघुवंशी को कोलारस से चुनाव लड़ाया और वहां से विधायक बने। माना जा रहा है कि अब रघुवंशी एक बार फिर शिवपुरी से यशोधरा राजे सिंधिया के खिलाफ चुनाव में उतर सकते हैं।