Korba. न्यूज़ एंकर सलमा सुल्ताना केस में आखिरकार पुलिस को सफतला मिली है। 5 साल पहले हुए हत्या के मामले में पुलिस को नरकंकाल मिला है। दरअसल कोरबा पुलिस मंगलवार को लापता न्यूज़ एंकर सलमा सुल्ताना के नर कंकाल को खोजने के लिए कोरबा-दर्री मुख्य मार्ग में जेसीबी और पोकलेन लगाकर सुबह से प्रयास में जुटी हुई थी। आखिरकार पुलिस की मेहनत रंग लाई और देर शाम पुलिस ने लापता न्यूज़ एंकर सलमा सुल्ताना के नर कंकाल को बरामद कर लिया है।
नरकंकाल का होगा डीएनए टेस्ट
इस केस को लेकर पुलिस अधीक्षक उदय किरण ने एक विशेष टीम गठित की थी, उनके निर्देश पर आईपीएस रॉबिंसन गुड़िया और उनकी पूरी टीम कोर्ट की परमिशन मिलते ही सलमा के नर कंकाल खोजने के लिए कोरबा दर्री मुख्य मार्ग में जेसीबी और स्कैनर मशीन लगाकर सोमवार से ही प्रयास में जुटी हुई थी। आखिरकार पुलिस की मेहनत रंग लाई और मंगलवार देर शाम पुलिस ने लापता सलमा के नर कंकाल को बरामद कर लिया है। दर्री सीएसपी रॉबिंसन गुड़िया ने जानकारी देते हुए बताया कि नर कंकाल के साथ कपड़ा चप्पल नायलॉन की रस्सी भी मिली है। अब सलमा के परिजनों से पहचान करवाया जाएगा, वहीं अब नर कंकाल को डीएनए टेस्ट के लिए रायपुर भेजा जाएगा।
3 आरोपियों को पुलिस कर चुकी है गिरफ्तार
सलमा हत्याकांड में पहले ही पुलिस ने मुख्य आरोपी जिम ट्रेनर मधुर साहू 3 तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था, लेकिन उसके नर कंकाल को बरामद करने में पुलिस को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। कोर्ट की अनुमति के बाद पुलिस ने सोमवार से ही जेसीबी मशीन और स्कैनर लगाकर सड़क को खोदना शुरू किया जिसके बाद पुलिस को यह सफलता मिल गई और सलमा हत्याकांड की जो सबसे अहम कड़ी है मृतिका के डेड बॉडी का मिलना वह नर कंकाल के रूप में पुलिस ने जप्त कर लिया है अब यदि नर कंकाल एंकर सलमा का ही है पुष्टि हो गई तो इसके बाद मुख्य आरोपी जिम ट्रेनर मधुर साहू सहित अन्य तीनों आरोपियों को सख्त सजा होना तय है ।