कांग्रेस विधायक kp singh बनना चाहते हैं एमपी का मुख्यमंत्री, CM बनकर करेंगे ये काम!

author-image
The Sootr CG
एडिट
New Update
कांग्रेस विधायक kp singh बनना चाहते हैं एमपी का मुख्यमंत्री, CM बनकर करेंगे ये काम!

ये बयान कांग्रेस के वरिष्ठ विधायक केपी सिंह का है, उन्होंने सीएम पद पर दावा ठोकते हुए अपनी इच्छा जाहिर की है। के पी सिंह का कहना है कि अगर वो सीएम बन जाते है तो पिछोर को जिला बनवा देंगे.. इस बात के बारे में मैं गारंटी से कह सकता हूं..पिछोर विधानसभा सीट से बीजेपी के प्रत्याशी प्रीतम लोधी को को लेकर भी उन्होंने बयान दिया।   

Advertisment