Indore. आज इंदौर में लाड़ली बहना योजना का बड़ा आयोजन होने जा रहा है। सीएम शिवराज सिंह चौहान भी इस कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। सुपर कॉरिडोर में आयोजित इस कार्यक्रम में बड़ी तादाद में महिला हितग्राहियों को बसों और अन्य वाहनों से लाया जाएगा। जिसके कारण सुपर कॉरिडोर पर शाम तक यातायात बंद रहेगा। पुलिस ने सम्मेलन के मद्देनजर ट्रैफिक प्लान जारी कर दिया है।
ऐसा है ट्रैफिक प्लान
पुलिस की ओर से जारी ट्रैफिक प्लान में बताया गया है कि लवकुश चौराहे से बांगड़दा चौराहे तक सुपर कॉरिडोर खुला रहेगा। फोर व्हीलर्स को बांगड़दा चौराहा से बाएं मुड़कर लक्ष्मीबाई नगर, पंचशील नगर होते हुए एयरपोर्ट जाने दिया जाएगा। एयरपोर्ट, धार, पीथमपुर और अहमदाबाद जाने वाले फोर व्हीलर्स को लवकुश चौराहे से बाणगंगा पुल, मरीमाता चौराहा, टाटा स्टील चौराहा और बड़ा गणपति होते हुए चंदननगर और फिर धार रोड जाना पड़ेगा।
महाराष्ट्र जाने वाले सभी वाहन चंदन नगर, फूटी कोठी, रेती मंडी से सीधे एबी रोड की ओर जा सकेंगे। उज्जैन के लिए सांवेर, बरलई होते हुए गुजरात, महाराष्ट्र और राजस्थान की ओर जा सकेंगे। देवास नाके से लवकुश चौराहे जाने वाले सभी भारी वाहनों को सुपर कॉरिडोर पर प्रतिबंधित किया गया है।
केवल आकस्मिक सेवा के वाहनों को छूट
इस दौरान केवल आकस्मिक सेवा में लगे वाहनों एंबुलेंस और फायर ब्रिगेड का आवागमन समस्त मार्गों पर हो सकेगा। सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक यह ट्रैफिक प्लान जारी रहेगा। शाम के बाद सुपर कॉरिडोर समस्त वाहनों के लिए खोल दिया जाएगा।