भोपाल. प्रधानमंत्री जनजाति आदिवासी न्याय महाअभियान (पीएम जनमन) कार्यक्रम में पीएम नरेंद्र मोदी से बात करने का अवसर शिवपुरी की एक आदिवासी महिला को मिला है। इनका नाम ललिता आदिवासी है। वह सहरिया आदिवासी समाज से आती हैं और 15 जनवरी को पीएम नरेंद्र मोदी से वर्चुअल माध्यम से सीधा संवाद करेंगी।
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए होगी बात
हातौद गांव में पीएम जनमन अभियान के अंतर्गत 15 जनवरी को प्रधानमंत्री जनजाति आदिवासी न्याय महाअभियान (पीएम जनमन) कार्यक्रम आयोजित किया गया है। इसमें पीएम नरेंद्र मोदी वर्चुअल माध्यम से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हितग्राहियों से चर्चा करेंगे। इसी दौरान शिवपुरी जिले के बूढ़दा गांव की ललिता आदिवासी को भी प्रधानमंत्री से वर्चुअल माध्यम से बातचीत करने का मौका मिलेगा। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ललिता का कहना है कि प्रधानमंत्री की योजनाओं के कारण उनके जीवन में काफी परिवर्तन आया है। पहले उनके पास एक घर तक नहीं था। आज उनके पास रहने के लिए पक्का आवास है। इसके अलावा उनके ससुर को किसान सम्मान निधि मिल रही है।