BALRAMPUR. छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव प्रचार के अंतिम दिन पूर्व सीएम डॉ. रमन सिंह ने बलरामपुर के सामरी विधानसभा क्षेत्र में जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान रमन सिंह ने छत्तीसगढ़ में 3 दिसंबर को पूर्ण बहुमत से बीजेपी की सरकार बनने की घोषणा कर दी है।
रमन सिंह ने भूपेश सरकार पर साधा निशाना
रमन सिंह ने कहा कि वर्तमान में कांग्रेस की भूपेश बघेल की सरकार ने लालू यादव का चारा घोटाले का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में सिर्फ घोटाले ही हुए हैं और सरकार 5 साल सिर्फ यही करती रही है अब उनके विदाई का समय आ गया है।
पहले चरण की 20 में से 14 सीटों पर बीजेपी की जीत का दावा
मीडिया से चर्चा में रमन सिंह ने कहा कि पहले फेस में हुए मतदान में 20 में से 14 सीटों में बीजेपी जीत रही है, ऐसे में छत्तीसगढ़ में बीजेपी की पूर्ण बहुमत की सरकार बन रही है, और इसे कोई नहीं रोक सकता। इस कार्यक्रम में कांग्रेस से बीजेपी में शामिल हुए विधायक चिंतामणि महाराज, झारखंड से बीजेपी विधायक बीरांची नारायण सहित अन्य बीजेपी कार्यकर्ता और पदाधिकारी मौजूद थे।
विजय बघेल की रैली में उमड़ा जनसैलाब
इधर पाटन सीट से बीजेपी प्रत्याशी और सांसद विजय बघेल ने चुनाव प्रचार के आखिरी घंटे में कुम्हारी में शक्ति-प्रदर्शन किया यहां निकाली गई रैली में जन सैलाब उमड़ पड़ा। भाईदूज के दिन महिलाओं ने भाई के रूप में प्रत्याशी विजय बघेल को आशीर्वाद दिया। सांसद विजय बघेल ने कहा कि उन्हें जनता का खूब आशीर्वाद मिल रहा है और यह आशीर्वाद वोट में भी तब्दील होगा। उन्होंने कहा कि भूपेश बघेल इतने घमंड में है कि वह जनता के बीच पहुंचना भी जरूरी नहीं समझते लेकिन जनता उन्हें सबक जरूर सिखाएगी।