छात्रसंघ चुनाव की मांग कर रहे राजस्थान यूनिवर्सिटी छात्रों पर लाठीचार्ज, 5 छात्र हिरासत में 

author-image
The Sootr CG
एडिट
New Update
छात्रसंघ चुनाव की मांग कर रहे राजस्थान यूनिवर्सिटी छात्रों पर लाठीचार्ज, 5 छात्र हिरासत में 

JAIPUR. राजस्थान में छात्रसंघ चुनाव की मांग कर रहे छात्र नेताओं पर पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया। शुक्रवार को छात्रों ने सद्बुद्धि के लिए यज्ञ किया फिर कुलपति सचिवालय पर ताला लगाकर जेएलएन रोड पर धरना देने बैठ गए। प्रदर्शन कर रहे छात्रनेताओं को पुलिस ने समझाने की कोशिश की लेकिन वो नहीं मानें जिसके बाद पुलिस ने उन पर लाठीचार्ज कर दिया। इस घटना में 6 से ज्यादा छात्रों को चोट लगी है वहीं 5 छात्रों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।



छात्रसंघ चुनाव कराने की मांग को लेकर प्रदर्शन



दरअसल, छात्रसंघ चुनाव कराने की मांग को लेकर छात्र नेताओं ने सुबह 11 बजे यूनिवर्सिटी के मेन गेट पर सरकार की सद्बुद्धि के लिए यज्ञ किया। इसके बाद छात्र नेता कुलपति सचिवालय पहुंचे और मेन गेट पर प्रदर्शन करने लगे। इसके बाद छात्रों ने कुलपति सचिवालय पहुंचकर वहां ताला लगा दिया। प्रदर्शन कर रहे छात्र नेताओं ने यूनिवर्सिटी प्रशासन के खिलाफ जमकर नारे लगाए। यूनिवर्सिटी प्रशासन की ओर से कोई आश्वासन नहीं मिलने पर छात्रों ने जेएलएन रोड पर धरना शुरू कर दिया। 



आखिरी सांस तक छात्र शक्ति के लिए संघर्ष करेंगे 



छात्र नेता महेश चौधरी ने बताया कि स्टूडेंट छात्रसंघ चुनाव का इंतजार कर रहे हैं, लेकिन सरकार चुनाव की तारीखों का ऐलान नहीं कर रही है। इससे नाराज स्टूडेंट शांति से प्रदर्शन कर रहे थे, लेकिन पुलिस ने बेवजह लाठीचार्ज कर छात्रों को पीटा, जिसे किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। सरकार ने जल्द छात्रसंघ चुनाव की तारीख का ऐलान नहीं किया तो राजस्थान की युवा शक्ति बड़ा आंदोलन करेगी, जिसके लिए सरकार जिम्मेदार होगी।


Lathi charge in Rajasthan University Rajasthan University student protest 5 student arrest in protest protest on student union election protest on jln road राजस्थान यूनिवर्सिटी में छात्रों का प्रदर्शन राजस्थान यूनिवर्सिटी में लाठीचार्ज लाठीचार्ज में 5 छात्र गिरफ्तार छात्रसंघ चुनाव को लेकर विरोध जेएलएन रोड पर प्रदर्शन
Advertisment