एमपी में कांग्रेस की नारी सम्मान योजना के जवाब में सीएम शिवराज का बड़ा दांव, ''लाड़ली बहना योजना में 3 हजार रुपए तक देंगे''

author-image
The Sootr
एडिट
New Update
एमपी में कांग्रेस की नारी सम्मान योजना के जवाब में सीएम शिवराज का बड़ा दांव, ''लाड़ली बहना योजना में 3 हजार रुपए तक देंगे''

JABALPUR. मध्यप्रदेश सरकार की लाड़ली बहना योजना के तहत पहली किश्त हितग्राही महिलाओं के खातों में ट्रांसफर की गई। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि 'नारी तू नारायणी, जग की पालन हारिणी' आज का अद्भुत दिन है। इस मौके पर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कई घोषणाओं का ऐलान किया। सीएम ने कहा कि लाड़ली बहना योजना की राशि को बढ़ाकर 3 हजार रुपए प्रतिमाह तक लेकर जाएंगे।



धीरे-धीरे बढ़ाएंगे योजना का पैसा



मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने कहा कि लाड़ली बहनों को 3 हजार रुपए तक दिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि शुरुआत एक हजार रुपए से कर रहे हैं। जैसे-जैसे पैसों की व्यवस्था होती जाएगी, 250-250 रुपए बढ़ाते जाएंगे। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह शनिवार को जबलपुर में आयोजित लाडली बहना योजना के कार्यक्रम में शामिल हैं। वे हितग्राहियों के खातों में पहली किश्त ट्रांसफर करेंगे।



कांग्रेस ने बंद की बेटा-बेटियों के लिए लाई गई योजनाएं



सीएम शिवराज ने कहा कि आज का दिन बहुत ही आनंद भरा दिन है। हर महीने सभी महिलाओं के खाते में एक हजार रुपए डाले जाएंगे। पहले योजना आदिवासियों के लिए बनाई थी। उनकी हालत सुधर गई। जब कांग्रेस की सरकार आई, तो उन्होंने बंद कर दी थी। बेटा-बेटियों के लैपटॉप भी कांग्रेस ने बंद कर दिए थे। धीरे- पैसे बढ़ाते जाएंगे। उसके पैसे का इंतजाम हुआ आगे और भी बढ़ाएंगे। 1500 रुपए पर भी नहीं रोकेंगे। आने वाले समय में 1750 रुपए कर दूंगा। उसके बाद 2000 रुपए भी कर दूंगा। इससे ज्यादा रुपए भी दिए जाएंगे। 2250 से 2500 से 2700 से 3000 रुपए तक राशि कर दी जाएगी।



सीएम शिवराज ने कहा कि आज एक फैसला और कर रहा हूं अभी तक 23 साल या उससे ज्यादा की उम्र की बहनें जो शादीशुदा होती थी उन्हें योजना का लाभ मिलता था। लेकिन कन्यादान योजना में कई बेटियों की शादी 21 साल में ही हो गई। तो अब जो 21 साल की बेटी भी है उनको भी लाड़ली बहना योजना का लाभ दिया जाएगा।इस कार्यक्रम में सीएम शिवराज ने एक करोड़ 25 लाख हितग्राही महिलाओं के खाते में एक क्लिक से एक हजार रुपए ट्रांसफर करेंगे। सीएम के साथ बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, प्रभारी मंत्री गोपाल भार्गव, सांसद राकेश सिंह, भाजपा महिला प्रदेश अध्यक्ष, पूर्व मंत्री अजय विश्नोई भी मौजूद हैं।


लाड़ली बहना योजना शुरु scheme started from Jabalpur will increase the amount of Ladli Behna Yojana Ladli Behna Yojana started CM Shivraj Singh Chouhan मध्यप्रदेश सरकार सीएम शिवराज सिंह चौहान Government of Madhya Pradesh जबलपुर से योजना की शुरुआत लाड़ली योजना बहना की राशि बढ़ाएंगे