एमपी में कांग्रेस से जुड़े सैकड़ों वकीलों ने फेसबुक को दिए नोटिस, हटाओ करप्शननाथ की फेक आईडी, साथ ही बनाने वाले की भी पहचान बताओ

author-image
BP Shrivastava
एडिट
New Update
एमपी में कांग्रेस से जुड़े सैकड़ों वकीलों ने फेसबुक को दिए नोटिस, हटाओ करप्शननाथ की फेक आईडी, साथ ही बनाने वाले की भी पहचान बताओ

संजय गुप्ता, INDORE. कांग्रेस से जुड़े सैकड़ों वकीलों ने पूरे मप्र से फेसबुक को औपचारिक तौर पर नोटिस जारी कर दिए हैं। इस नोटिस में फेसबुक पर बने आईडी www.facebook.com/corruptionnath और corruptionnath videos को हटाने की मांग की है। वकीलों ने इन नोटिस में कहा है कि इस फेक आईडी के जरिए कांग्रेस के सम्मानित नेता, प्रदेशाध्यक्ष और पूर्व सीएम की गरिमा खंडित की जा रही है और यहां गलत फेक वीडियो चलाए जा रहे हैं, उनकी फोटो व न्यूज को लेकर गलत तरीके से प्रचारित किया जा रहा है। यह नोटिस फेसबुक इंडिया की वाइस प्रेसीडेंट संध्या देवनाथन को पार्टी बनाते हुए फेसबुक इंडिया ऑनलाइन सर्विसेस प्रालि को भेजे गए हैं। 



विधानसभा चुनाव में फायदे के लिए बनी है फेक आईडी



अधिवक्ता और मप्र कांग्रेस विधि व मानवाधिकार विभाग के सचिव गौरव वर्मा ने कहा कि पूरे मप्र से यह नोटिस जारी किए गए हैं। इसमें हमने फेक आईडी बनाने वाले की पहचान भी मांगी है, ताकि उस पर भी सीधे हम केस कर सकें। यह भी सच सामने आएगा कि यह फेक आईडी किस दल से जुड़े व्यक्ति द्वारा बनाई गई है। वर्मा ने कहा कि विधानसभा चुनाव नजदीक हैं और इस समय यह आईडी बनाकर दुष्प्रचारित करने का सीधा उद्देश्य है कि कांग्रेस और उनके प्रदेशाध्यक्ष की छवि खराब की जाए और चुनाव में इसका राजनीतिक लाभ उठाया जाए। 



पहले पूरे प्रदेश में चल चुका है पोस्टर वार



इसके पहले मप्र और इंदौर में पोस्टर वार भी छिड़ चुका है। इसमें जगह सीएम शिवराज सिंह चौहान के पोस्टर लगे तो वहीं पूर्व सीएम कमलनाथ के भी पोस्टर लगे थे। दोनों ही दलों के द्वारा इस मामले में पुलिस को शिकायत भी की जा चुकी है। पुलिस ने सीएम चौहान को लेकर लगे पोस्टर वाले ऑटो को भी इंदौर में पकड़ा था। दोनों के ही पोस्टर में मुद्दा भ्रष्टाचार का उठाया गया है, कांग्रेस के कमलनाथ को लेकर करप्शननाथ की बात कही जा रही है तो वहीं सीएम शिवराज सिंह चौहान की जगह कमीशनराज का नाम दिया जा रहा है।


Madhya Pradesh News मध्यप्रदेश न्यूज Lawyers associated with Congress in MP gave notice to Facebook demanded removal of Fake ID of Corruptionnath Lawyers sought fake ID makers एमपी में कांग्रेस से जुड़े वकीलों ने फेसबुक को नोटिस दिए वकीलों ने करप्शननाथ की फेक आईडी हटाने की मांग वकीलों ने फेक आई बनाने वाले मांगी