मध्यप्रदेश के 14 नेताओं की विधायकी को खतरा, अलग-अलग याचिकाओं में लगाए आरोप, अब अदालत में होगा फैसला

author-image
Rahul Garhwal
New Update
मध्यप्रदेश के 14 नेताओं की विधायकी को खतरा, अलग-अलग याचिकाओं में लगाए आरोप, अब अदालत में होगा फैसला

BHOPAL. मध्यप्रदेश में 14 विधायकों की विधायकी को खतरा है। उनके खिलाफ अलग-अलग याचिकाएं दायर की गई हैं। उन पर अनैतिक तरीके से चुनाव जीतने के आरोप लगे हैं और निर्वाचन को चुनौती दी गई है। अब हाईकोर्ट फैसला करेगा।

14 विधायकों के खिलाफ 16 याचिका

मध्यप्रदेश हाईकोर्ट में 14 विधायकों के खिलाफ 16 याचिका लगाई गई हैं। ये हाईकोर्ट, इंदौर और ग्वालियर बेंच में लगाई गई हैं। धार विधानसभा सीट से विधायक नीना वर्मा के निर्वाचन को तो चौथी बार चुनौती दी गई है। एक बार तो हाईकोर्ट ने उनकी विधायकी शून्य कर दी थी।

किनके खिलाफ लगी याचिका

नीना वर्मा

नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार

अजय सिंह राहुल

अभय मिश्रा

राजकुमार करहे

अरुण भीमावद

देवेंद्र प्रताप सिंह

चंदा सिंह गौर

नागेंद्र सिंह

भगवान दास सबनानी

प्रदीप लारिया

कंचन तन्वे

सीताशरण शर्मा

आरिफ मसूद

क्या है नियम ?

चुनाव का नतीजा आने के 45 दिन के अंदर विधायकों के निर्वाचन को चुनौती दी जा सकती है। इसी नियम का फायदा उठाते हुए विधायकों के खिलाफ याचिका लगाई हैं।

Madhya Pradesh High Court मध्यप्रदेश हाईकोर्ट Madhya Pradesh MLA petition against MLA allegations against MLAs मध्यप्रदेश के विधायक विधायकों के खिलाफ याचिका विधायकों पर आरोप