राजस्थान में मूसलाधार बारिश से सड़कें लबालब, जयपुर में नाले में डूबने से बच्चे की मौत, सीकर में रेलवे ट्रैक डूबा, अलर्ट जारी

author-image
Vikram Jain
एडिट
New Update
राजस्थान में मूसलाधार बारिश से सड़कें लबालब, जयपुर में नाले में डूबने से बच्चे की मौत, सीकर में रेलवे ट्रैक डूबा, अलर्ट जारी

JAIPUR. राजस्थान में सावन का महीना शुरु होते ही मूसलाधार बारिश का दौर जारी है। तेज बारिश के कारण प्रदेश में जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। बारिश के बाद जगह जगह जलभराव के कारण लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। राजधानी जयपुर समेत कई शहरों में सड़कें पानी से लबालब हो गई है। बीते 24 घंटों के दौरान राजस्थान के कई हिस्सों में बारिश हुई है। सीकर और अजमेर में रेलवे स्टेशन पर पटरी पानी में डूब गईं। माउंट आबू में भारी बारिश के कारण वेस्ट बनास बांध का जल स्तर बढ़ गया। मौसम विभाग ने 11 जिलों में तेज बारिश का अनुमान जताया है।



राजस्थान में बारिश का दौर जारी



सबसे ज्यादा बरसात सिरोही के माउंट आबू में 231MM (9 इंच से ज्यादा) रिकॉर्ड हुई है। माउंट आबू में रविवार की शाम से बारिश हो रही है। मूसलाधार बारिश के कारण अरावली की पहाड़ियों और सड़कों पर तेज पानी बह रहा है। तेज बारिश के चलते वेस्ट बनास बांध का गेज 23 फीट से ऊपर चला गया। राजधानी जयपुर समेत टोंक, सीकर, पाली, करौली, अजमेर और जालोर में भी कई जगहों पर 90 से लेकर 120MM (4 इंच से ज्यादा) तक बरसात हुई। मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक मानसून की ट्रफ लाइन राजस्थान के मध्य से होकर एमपी के शिवपुरी, सीधी होते हुए बंगाल की खाड़ी की तरफ गुजर रही है। राजस्थान के ऊपर भी सिस्टम एक्टिव है। इसके अलावा दोनों तरफ से नमी आ रही है। इस वजह से राज्य के कई हिस्सों में तेज बारिश हो रही है।



सीकर में रेलवे ट्रैक डूबा, अस्पताल में भरा पानी 



प्रदेश में हो रही तेज बारिश के चलते नदी नाले उफान पर है। शहरों में सड़कें पानी में डूब गई है। रोड पर पानी भरने से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं इसका असर यातायात व्यवस्था पर भी पड़ा है। राजधानी जयपुर में नाले में डूबने से 6 साल बच्चे की मौत हो गई। इसके साथ ही तेज बारिश के दौरान जयपुर में 22 गोदाम पेट्रोल पंप के पास जमीन ढह गई। इधर, सीकर में तेज बारिश के कारण कई जगह सड़कों पर आधा से एक फीट तक पानी भर गया। सीकर के रेलवे स्टेशन पर ट्रैक पानी में डूब गया। बारिश के चलते जयपुर में सवाई मानसिंह अस्पताल और अजमेर के सरकारी अस्पताल के कई वार्डों में पानी भर गया। वार्डों में पानी भरने से मरीजों को काफी मशक्कत के बाद पानी बाहर निकाला जा सका। इस दौरान मरीज और उनके परिवार वाले परेशान होते दिखे। 



publive-image



अगले 24 घंटे तक मानसून सक्रिय  



जयपुर शहर और आसपास के ग्रामीण इलाकों में रविवार की शाम से अच्छी बारिश हो रही है। सबसे ज्यादा बारिश सांभर कस्बे में 99 मिमी दर्ज की गई। इसके साथ ही फुलेरा में 85, नरैना में 80 और छापरवाड़ा में 64 मिमी बरसात हुई। छापरवाड़ा बांध में तेज बारिश के कारण 2 फीट पानी भर गया। जयपुर शहर में चारदीवारी, टोंक रोड समेत कई जगहों पर घुटनों तक पानी भर गया। जयपुर मौसम केन्द्र ने सोमवार को 11 शहरों में तेज बारिश होने का अनुमान जताया है। इसमें पूर्वी और दक्षिणी राजस्थान के ज्यादातर जिले शामिल हैं। मौसम केन्द्र ने अलवर, बांसवाड़ा, भरतपुर, बारां, दौसा, धौलपुर, डूंगरपुर, करौली, सवाई माधोपुर, सिरोही और उदयपुर में मध्यम से तेज बारिश होने की संभावना जताई है। कल 11 जुलाई को बारां, बूंदी, डूंगरपुर, झालावाड़, कोटा, प्रतापगढ़ और सवाई माधोपुर में भारी बारिश हो सकती है। 12 जुलाई को राज्य में सिस्टम का असर कम होगा। बाड़मेर, बीकानेर, हनुमानगढ़, जैसलमेर, जालोर और गंगानगर में मौसम साफ रहने से धूप निकल सकती है। जबकि पूर्वी राजस्थान के एरिया में कुछ स्थानों पर छुटपुट बारिश हो सकती है।


rajasthan weather news Torrential rains in Rajasthan roads and railway tracks full rain alert in 11 districts Rajasthan Meteorological Department राजस्थान में मूसलाधार बारिश सड़कें और रेलवे ट्रैक लबालब 11 जिलों में बारिश का अलर्ट राजस्थान मौसम विभाग राजस्थान मौसम न्यूज