उद्योगपति प्रवीण सोमानी के अपहरण मामले में 6 आरोपियों को उम्रकैद, साढ़े तीन साल पहले मांगी थी फिरौती, कोर्ट बोला-यह गंभीर घटना

author-image
The Sootr CG
एडिट
New Update

उद्योगपति प्रवीण सोमानी के अपहरण मामले में 6 आरोपियों को उम्रकैद, साढ़े तीन साल पहले मांगी थी फिरौती, कोर्ट बोला-यह गंभीर घटना

RAIPUR. साढ़े तीन साल पहले एक उद्योगपति के अपहरण का मामला एक बार ​फिर चर्चा में है। इस मामले में कोर्ट ने फैसला सुनाते हुए 6 आरोपियों को उम्रकैद की सजा सुनाई है। इसके साथ ही कोर्ट ने इस घटना को गंभीर बताया है। जानकारी के अनुसार राजधानी के सिलतरा इलाके में 8 जनवरी 2020 को फैक्ट्री से निकलते ही उद्योगपति प्रवीण सोमानी का अपहरण किया गया था। बिहार का कुख्यात अपराधी पप्पू चौधरी अपने गिरोह के साथ उनका अपहरण करने रायपुर आया था। गैंगबाजों ने आयकर अधिकारी बनकर प्रवीण को रोका और अपनी कार में बैठा लिया। उसे सिलतरा से परसुलीडीह ले गया, जहां उसकी कार को छोड़कर कवर्धा, एमपी होते हुए उत्तरप्रदेश ले गए। दो दिन बाद आरोपियों ने 10 करोड़ फिरौती मांगी थी।



SSP ने टीम के साथ UP में की थी छापेमारी 



इस अपहरणकांड की जांच के लिए तत्कालीन एसएसपी आरिफ शेख ने स्पेशल टीम बनाई गई। एसएसपी ने खुद अपनी टीम के साथ यूपी के कई ठिकानों में छापेमारी की। पुलिस की लगातार रेड के बाद आरोपी प्रवीण को लखनऊ के पास छोड़ भाग निकले थे। इसके बाद पुलिस ने कारोबारी को सुरक्षित बचाने के बाद दोंदेखुर्द के कारोबारी अनिल चौधरी को गिरफ्तार किया। पूछताछ के बाद ओडिशा से मुन्ना नाहक, शिशिर स्वाई और तूफान गौर को पकड़ा गया था।



गिरफ्तार 6 आरोपियों को उम्रकैद की सजा



इसके बाद पप्पू के करीबी डॉ. आफताब अहमद और एक अन्य को गिरफ्तार किया गया। न्यायाधीश लीलाधर एस यादव ने सबूत और गवाह के आधार पर गिरफ्तार 6 आरोपियों को उम्रकैद की सजा सुनाई है। इसके साथ ही कोर्ट ने आरोपियों पर आर्थिक दंड भी लगाया है। बता दें कि अपहरण करने वाले गिरोह का सरगना पप्पू चौधरी समेत करीब आधा दर्जने आरोपियों की अभी गिरफ्तारी नहीं हो पाई है। गैंग लीडर पप्पू गुजरात जेल में बंद है। उसे लाने का प्रयास किया गया, लेकिन कोर्ट से अनुमति नहीं मिल पाई।

 


Chhattisgarh News छत्तीसगढ़ न्यूज Industrialist kidnapping case in Chhattisgarh Praveen Somani kidnapping case life imprisonment for accused in Praveen kidnap case छत्तीसगढ़ में उद्योगपति अपहरण मामला प्रवीण सोमानी अपहरणकांड प्रवीण अपहरण मामले में आरोपियों को उम्रकैद
Advertisment