रतलाम में नामली थाने से कुछ किलोमीटर दूर बने लव द ढाबे पर छलकते हैं जाम, पुलिस को भी खबर, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं

author-image
Rahul Garhwal
एडिट
New Update
रतलाम में नामली थाने से कुछ किलोमीटर दूर बने लव द ढाबे पर छलकते हैं जाम, पुलिस को भी खबर, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं

आमीन हुसैन, RATLAM. रतलाम में फोरलेन पर नामली थाने से चंद किलोमीटर दूर एक ढाबे पर शराब परोसी जाती है। शराबी आराम से बैठकर यहां जाम छलकाते हैं। इस ढाबे का नाम लव द ढाबा है। पुलिस को भी इस अवैध धंधे की पूरी खबर है, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है। खाकी की शह मिलने से गैर-कानूनी धंधे करने वालों के हौसले बुलंद हैं।



द सूत्र के स्टिंग ऑपरेशन में सामने आया सच



द सूत्र ने ढाबे की सच्चाई जानने के लिए एक स्टिंग ऑपरेशन किया। हमारे संवाददाता खुफिया कैमरे के साथ ढाबे के अंदर गए। ढाबे के अंदर शराबी बैठकर शराब पी रहे थे। खुफिया कैमरे में सब रिकॉर्ड हो गया। ढाबे के अंदर बने अहाते का सच सामने आ गया।



पुलिस की चुप्पी पर सवाल



कुछ महीनों पहले सीएम शिवराज ने अहाते बंद करने के आदेश दिए थे। शराब दुकानों के अहाते तो बंद कराए गए, लेकिन रतलाम में खुलेआम ढाबों पर परोसी जा रही है। इन्हें बंद कराने के लिए कोई कदम नहीं उठाए जा रहे हैं। पुलिस पर शराब ठेकेदारों से सांठगांठ के आरोप हैं। सबकुछ जानते हुए भी नामली थाने के पुलिसकर्मियों का हाथ पर हाथ रखकर बैठना कई सवाल खड़े करता है।



पुलिस की ढाबा संचालक से मिलीभगत ?



पुलिस की ढाबा संचालक से सांठगांठ का खुलासा भी द सूत्र के खुफिया कैमरे से हुआ। शुक्रवार की रात को ढाबे पर नामली पुलिस की गाड़ी आई। कुछ देर बाहर खड़ी रही। पुलिसकर्मियों ने ढाबे के कर्मचारियों को बुलाया। उनसे कुछ खुसर-फुसर की और फिर पुलिसकर्मी वापस लौट गए। ये सब द सूत्र के खुफिया कैमरे में रिकॉर्ड हो गया। शायद पुलिसकर्मी और ढाबा संचालक की मिलीभगत ने ही कानून के हाथ बांध रखे हैं।



ये खबर भी पढ़िए..



झाबुआ के पूर्व SDM केस में नया मोड़, झा की पत्नी ने SP को दिया आवेदन, वार्डन पर लगाए गंभीर आरोप, कहा- मेरे पति पर लगे आरोप निराधार



SP बहुगुणा की मुहिम को पलीता लगा रहे पुलिसकर्मी



एक तरफ रतलाम के एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा अवैध शराब और अहातों के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रहे हैं। वहीं कुछ पुलिसकर्मी अपने कप्तान की मुहिम को ही पलीता लगाने पर तुले हुए हैं। नामली पुलिस ढाबे के संचालक के खिलाफ कार्रवाई नहीं करके गैर-कानूनी धंधा करने वालों को बढ़ावा दे रही है।


Liquor at Dhaba in Ratlam luv the dhaba Liquor being sold at Dhaba Illegal Dhaba premises Police not taking action रतलाम में ढाबे पर शराब लव द ढाबा ढाबे पर बिक रही शराब ढाबा अवैध अहाता पुलिस नहीं कर रही कार्रवाई