छत्तीसगढ़ के इतिहास में पहली बार हाई कोर्ट में यू-ट्यूब पर लाइव सुनवाई, फैसलों पर पारदर्शिता लाने के लिए ऐसा फैसला

author-image
The Sootr CG
एडिट
New Update
छत्तीसगढ़ के इतिहास में पहली बार हाई कोर्ट में यू-ट्यूब पर लाइव सुनवाई, फैसलों पर पारदर्शिता लाने के लिए ऐसा फैसला

BILASPUR. छत्तीसगढ़ के इतिहास में पहली बार हाई कोर्ट में लाइव सुनवाई हुई। बुधवार (16 अगस्त) से हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस समेत तीनों डिवीजन बेंच में हुई सुनवाई का यू-ट्यूब पर लाइव प्रसारण किया गया। दरअसल ऐसा फैसलों पर पारदर्शिता लाने के ​लिए किया गया है। चीफ जस्टिस रमेश सिन्हा ने इसकी शुरुआात की। फिलहाल चीफ जस्टिस रमेश सिन्हा और जस्टिस एनके चंद्रवंशी, जस्टिस गौतम भादुड़ी और जस्टिस संजय एस अग्रवाल और जस्टिस संजय के अग्रवाल और जस्टिस संजय जायसवाल की डिवीजन बेंच में हो रही सुनवाई की लाइव स्ट्रीमिंग हो रही है। 



ये खबर भी पढ़िए...






हाई कोर्ट में यू-ट्यूब पर लाइव सुनवाई



बता दें कि पारदर्शिता, पक्षकारों और लॉ के क्षेत्र में रुचि रखने वाले लोगों तक सीधी पहुंच के लिए लंबे समय से हाई कोर्ट में सुनवाई की लाइव स्ट्रीमिंग की मांग की जा रही थी। दरअसल, कोरोना काल में हाई कोर्ट में वर्चुअल सुनवाई हुई और अधिवक्ताओं ने अपने घर- दफ्तर से सुनवाई में पक्ष रखा। इससे कोरोना संक्रमण के खतरों के बीच सुनवाई जारी रही। कई मामलों में अब भी पक्षकारों को वर्चुअल तौर पर पक्ष रखने का अवसर दिया जा रहा है।



ये खबर भी पढ़िए...






7 राज्यों में चल रही है लाइव सुनवाई



अब तक देश के सात हाई कोर्ट लाइव स्ट्रीमिंग कर रहे थे। ऐसा करने में छत्तीसगढ़ 8वां हाई कोर्ट बन गया है। इससे पहले गुजरात हाई कोर्ट में अक्टूबर 2020 से इसकी शुरुआत हो चुकी है, जिसे ज्युडिशियरी से जुड़े लोगों के साथ ही आम लोगों ने पारदर्शिता के लिहाज से अच्छा कदम बताया था। इसके बाद केरल, कर्नाटक, ओडिशा, मध्यप्रदेश, पटना, झारखंड और कोलकाता हाई कोर्ट में भी लाइव स्ट्रीमिंग शुरू हो चुकी है। छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट ऐसा करने वाला 8वां हाई कोर्ट बन गया है। सुप्रीम कोर्ट में भी सुनवाई की लाइव स्ट्रीमिंग हो रही है, जिसे आम लोग घर बैठे देख- सुन सकते हैं।



ये खबर भी पढ़िए...





Chhattisgarh News छत्तीसगढ़ न्यूज Live hearing in Chhattisgarh HC Bilaspur HC proceedings seen on YouTube Live hearing in HC on YouTube छत्तीसगढ़  हाई कोर्ट में लाइव सुनवाई यू-ट्यूब पर देख सकेंगे बिलासपुर HC की कार्यवाही हाई कोर्ट में यू-ट्यूब पर लाइव सुनवाई
Advertisment