लोकायुक्त पुलिस भोपाल का स्वास्थ्य विभाग के पूर्व स्टोर कीपर अशफाक अली के घर छापा, 10 करोड़ रुपए की संपत्ति मिलने का दावा

author-image
The Sootr CG
एडिट
New Update
लोकायुक्त पुलिस भोपाल का स्वास्थ्य विभाग के पूर्व स्टोर कीपर अशफाक अली के घर छापा, 10 करोड़ रुपए की संपत्ति मिलने का दावा

VIDISHA. लोकायुक्त पुलिस भोपाल ने आज दो जिलों विदिशा और रायगढ़ में एक साथ कार्रवाई करते हुए छापा मारा। लोकायुक्त ने स्वास्थ्य विभाग में पदस्थ पूर्व स्टोर कीपर अशफाक अली के लटेरी, राजगढ़ और भोपाल के ठिकानों पर रेड डाली है। इस रेड में अब तक पुलिस ने 10 करोड़ रुपए की संपत्ति मिलने का दावा किया है। एसपी लोकायुक्त मनु व्यास ने जानकारी देते हुए कहा कि विदिशा के लटेरी का रहने वाला अशफाक अली जो जिला अस्पताल राजगढ़ में स्टोर कीपर के रूप पर काम कर रहा था उसके खिलाफ आय से अधिक संपत्ति रखने की शिकायत मिली थी। अशफाक अली के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया है। 



लटेरी व भोपाल में एक साथ मारे छापे



लोकायुक्‍त पुलिस भोपाल की दो टीमों ने आज अशफाक अली के ग्रीन वैली कॉलोनी भोपाल के घर और लटेरी के घर पर रेड डाला गया है, यह अब तक जारी है। अभी तक की कार्रवाई में लटेरी में 4 मकान, एक 14000 वर्ग फीट पर बना शापिंग कंपलेक्स और लगभग 1 एकड़ की जमीन पर करीब 25 सौ वर्ग फीट का आलीशान मकान बनाए जाने की जानकारी मिली है। अभी तक की जांच में अशफाक अली बेटा जीशान अली, शारिक अली बेटी हिना कौसर और पत्नी रशीदा बी के नाम पर 16 अचल संपत्तियों के खरीद संबंधी अभिलेख मिल चुके हैं। इनकी कीमत लगभग सवा करोड़ रुपए हैं। 



नगद गिनने के लिए मशीन बुलवाई गई 



इस रेड में खुलासा हुआ है कि लटेरी में मुश्ताक मंजिल नाम से एक 3 मंजिला मकान भी बनवाया गया है। जिसमें किराए पर एक प्राइवेट स्कूल चल रहा है। बात करें भोपाल की तो भोपाल के मकान में रेड के दौरान बड़ी मात्रा में नगद रुपए मिले हैं। इन पैसों को गिनने के लिए मशीन बुलवाई गई है। इन सबके अलावा सोने-चांदी के गहने, कीमती घड़ियां भी मिली हैं।



2021 में रिटायर्ड हो चुका है अशफाक अली 



लोकायुक्त DSP वीरेंद्र सिंह ने जानकारी दी कि स्वास्थ्य विभाग के स्टोर कीपर अशफाक अली के खिलाफ एक शिकायतकर्ता ने आय से अधिक संपत्ति होने की शिकायत दर्ज की थी। जिसके बाद मेरे नेतृत्व में यहां रेड की कार्रवाई चल रही है। लटेरी में स्टोर कीपर अशफाक अली किराए के मकान में रहता था, इसलिए उसे भी बुलाया गया है। अशफाक अली का भोपाल के एयरपोर्ट रोड पर ग्रीन वैली में भी एक मकान है। जहां पर भी एक टीम ने रेड डाला है। अशफाक अली राजगढ़ में भी पदस्थ था और 2021 में रिटायर्ड हुआ था, इसलिए एक साथ सभी जगहों पर यह कार्रवाई जारी है।


raided on Ashfaq Ali house Lokayukta Police raided लटेरी और भोपाल में छापे अशफाक अली स्टोर कीपर के घर छापा अशफाक अली के घर पर छापा लोकायुक्त पुलिस का छापा raids in Lateri and Bhopal Ashfaq Ali store keeper