जबलपुर में कृषि उपज मंडी में लोकायुक्त पुलिस की दबिश, वेयर हाउसिंग का रीजनल मैनेजर 10 हजार रिश्वत लेते हुआ गिरफ्तार

author-image
Chandresh Sharma
एडिट
New Update
जबलपुर में कृषि उपज मंडी में लोकायुक्त पुलिस की दबिश, वेयर हाउसिंग का रीजनल मैनेजर 10 हजार रिश्वत लेते हुआ गिरफ्तार

Jabalpur. जबलपुर में लोकायुक्त पुलिस की रिश्वतखोरों के खिलाफ धरपकड़ लगातार जारी है। ताजा घटनाक्रम कृषि उपज मंडी का है जहां स्थिति वेयर हाउसिंग कॉरपोरेशन के रीजनल मैनेजर संदीप बिसारिया को रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया। आरोपी एक निजी वेयर हाउस संचालक से वेयर हाउस का रेंट रिलीज करने के एवज में 10 हजार रिश्वत ले रहा था। जिसकी शिकायत संचालक ने लोकायुक्त में कर दी थी। 




  • यह भी पढ़ें 


  • दूसरे चरण में लाड़ली बहना योजना के आवेदन में ट्रैक्टर का नंबर अनिवार्य, छूटी हुई महिलाओं के सामने अजीब स्थिति



  • लगातार बढ़ती जा रही थी डिमांड



    जानकारी के मुताबिक निजी वेयर हाउस संचालक अमित ठाकुर अपने वेयर हाउस का किराया हर माह रिलीज कराने के लिए अधिकारी को पर मंथ रिश्वत देता चला आ रहा था। लेकिन बिसारिया की डिमांड लगातार बढ़ती जा रही थी। जिससे परेशान अमित ने इस बात की शिकायत लोकायुक्त में कर दी। लोकायुक्त पुलिस के अधिकारियों ने मामले का परीक्षण कराया और फिर ट्रैप कार्रवाई के लिए जाल बिछाया। अमित को कैमिकल लगे नोटों के साथ वेयर हाउसिंग कॉरपोरेशन के दफ्तर भेजा गया। रिश्वत हाथों में लेते ही अधिकारी को टीम ने दबोच लिया। 




    लोकायुक्त ने अधिकारी के हाथ धुलवाए तो गुलाबी रंग ने पूरी कहानी कह डाली। फिलहाल आरोपी संदीप बिसारिया के खिलाफ लोकायुक्त पुलिस ने भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है। कार्रवाई की सूचना जिला मुख्यालय को भेजी जा चुकी है।



    जिले में सैकड़ों वेयर हाउस मौजूद




    अधिकारी के भ्रष्टाचार का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि जिले में सैकड़ों निजी वेयर हाउस मौजूद हैं। संभवतः वेयर हाउस का किराया निकलवाने के लिए संचालकों को इसी तरह अधिकारियों की हथेली गर्म करना पड़ती है। ऐसे में अंदाजा लगाया जा सकता है कि लोकायुक्त के शिकंजे में फंसा अधिकारी कितने संचालकों से अब तक इसी तरह वसूली कर चुका होगा। फिलहाल लोकायुक्त अधिकारी की संपत्ति की जांच कर रही है। 


    was taking bribe of 10 thousand arrested the regional manager of warehousing Lokayukta did the trap जबलपुर न्यूज़ Jabalpur News 10 हजार की ले रहा था रिश्वत वेयर हाउसिंग का रीजनल मैनेजर गिरफ्तार लोकायुक्त ने किया ट्रैप